कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कर लोगों का मन मोहा
जामताड़ा. हिंदी दिवस पर गांधी मैदान स्थित किसान भवन में यूथ रथ संगठन की ओर से कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार उमेश चंद्र सिन्हा ‘साधक’ ने
जामताड़ा. हिंदी दिवस पर गांधी मैदान स्थित किसान भवन में यूथ रथ संगठन की ओर से कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार उमेश चंद्र सिन्हा ‘साधक’ ने की. विशिष्ट अतिथि के रूप में सेंट एंथोनी विद्यालय के मुख्य संरक्षक सह कवि डॉ दुर्गादास भंडारी मंचासीन रहे. कवियों ने राष्ट्रभक्ति, सामाजिक सरोकारों और मानवीय मूल्यों पर आधारित रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. कवि डॉ अरुण कुमार वर्मा, मयूरेश, रामधन चौबे, रहमतुल्लाह, सरयू पंडित, रासस्वरूप पांडेय, अरुण लक्ष्मीरामका, अरविंद सिन्हा, लारेब खान और कवि सुमन राय की प्रस्तुतियों से सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. यूथ रथ संगठन के संरक्षक मनोज कुमार सिन्हा, सेंट एंथोनी विद्यालय के निदेशक डॉ चंचल भंडारी. द मिशन स्कूल के प्राचार्य प्रशांत कुमार दास ने कवि सम्मेलन को संबोधित किया. मौके पर संगठन के सदस्य बबलू कुमार, शमीम इरशाद, राजदीप दत्त, दीनबंधु सिंह, विवेक सिन्हा, वरुण कुमार मारवाड़ी महिला समिति के अध्यक्ष मधु नारनोलिया आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
