कुराश : चयन प्रतियोगिता में भाग लेंगे तीन खिलाड़ी
फोटो-दीपक मुजफ्फरपुर. भारतीय खेल प्राधिकरण व द इंडियन कुराश एसोसिएशन की ओर से 18 से 20 सितंबर तक साई सीआरसी भोपाल में विश्व सीनियर कुराश चैम्पियनशिप में भाग लेने के
फोटो-दीपक
मुजफ्फरपुर.
भारतीय खेल प्राधिकरण व द इंडियन कुराश एसोसिएशन की ओर से 18 से 20 सितंबर तक साई सीआरसी भोपाल में विश्व सीनियर कुराश चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. यह चयन प्रतियोगिता साईं के द्वारा आयोजित व संचालित की जा रही है. इसमें बिहार से तीन खिलाड़ी क्रमशः दो पुरुष व एक महिला, रितिक पटेल ( मुजफ्फरपुर), सौरभ (मुजफ्फरपुर) व शगूफी परवीन (भागलपुर) से भाग लेने जा रहे हैं. इस चयन प्रतियोगिता में वही खिलाड़ी भाग ले सकते हैं, जिन्होंने पिछले तीन सालों में (2022 से अब तक) राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कुराश प्रतियोगिताओं में पदक हासिल किया है. एमेच्योर कुराश एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव सह अंतरराष्ट्रीय स्टार टू रेफरी प्रशांत तिवारी को बतौर रेफरी इसके संचालन के लिए साईं द्वारा नियुक्त किया गया है. वे इससे पहले भी अंतरराष्ट्रीय कुराश चैम्पियनशिप में रेफरीशिप की भूमिका निभा चुके हैं. इस प्रतियोगिता में अभी प्रोबेबल खिलाड़ियों को चुना जायेगा तथा दूसरे चरण में फाइनल सेलेक्शन कर टीम का गठन किया जायेगा. प्रशांत तिवारी ने बताया कि इस विश्व प्रतियोगिता में खिलाड़ियों की प्रतिभागिता का पूरा खर्च भारतीय खेल प्राधिकरण वहन करेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
