मिथुन पर कुणाल नहीं करेंगे विवादित टिप्पणी
भाजपा नेता और दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मामला दायर किया है.
कोलकाता. भाजपा नेता और दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मामला दायर किया है. बुधवार को हाइकोर्ट में इस मामले की सुनवाई के दौरान न्यायाधीश ने कहा कि कुणाल घोष अब से मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ कोई विवादित टिप्पणी नहीं कर पायेंगे. सिर्फ मिथुन ही नहीं, उनके परिवार के किसी सदस्य के खिलाफ भी वह कुछ नहीं बोल पायेंगे. हाइकोर्ट ने कुणाल घोष को अगले तीन महीने तक किसी प्रकार का विवादित बयान नहीं देने का निर्देश दिया. मामले की अगली सुनवाई दिसंबर में होगी. आरोप है कि कुणाल घोष ने मिथुन को चिटफंड घोटाले से जोड़ने और उनके भाजपा में शामिल होने के पीछे स्वार्थ का आरोप लगाया था. मिथुन ने इसे लेकर हाइकोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया कि कुणाल घोष ने उनके बेटे के बारे में भी गलत अफवाहें फैलायीं. दिग्गज अभिनेता ने कुणाल घोष पर 100 करोड़ की मानहानि का आरोप लगाते हुए हाइकोर्ट का रूख किया था, जिस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने यह आदेश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
