कॉलेजों में स्नातक प्रथम सेमेस्टर की इंटरनल परीक्षा आज से
मुख्य परीक्षा से पूर्व होना है इंटरनल, रिजल्ट में जुड़ेगा इसका अंक वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू के अंगीभूत व संबद्ध डिग्री कॉलेजाें में स्नातक सत्र 25-29 में दाखिला लेने वाले
मुख्य परीक्षा से पूर्व होना है इंटरनल, रिजल्ट
में जुड़ेगा इसका अंक
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरएबीयू के अंगीभूत व संबद्ध डिग्री कॉलेजाें में स्नातक सत्र 25-29 में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के प्रथम सेमेस्टर की इंटरनल परीक्षा चार दिसंबर से शुरू होगी. विवि की ओर से इसको लेकर कॉलेजों को निर्देश दिया गया है. स्नातक में विलंब से नामांकन होने के कारण इंटरनल में विलंब हुआ है. अबतक एक सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा हो जानी चाहिए थी, लेकिन अब इंटरनल की शुरुआत हो रही है. वहीं विवि ने इसी महीने मुख्य परीक्षा का भी शेड्यूल जारी किया है. 27 दिसंबर से प्रथम सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा शुरू होनी है. इस परीक्षा में 1.30 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के शामिल होने की उम्मीद है. इसको लेकर कॉलेज स्तर से तैयारी की गयी है. विषयवार विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार शेड्यूल तैयार किया गया है.
इंटरनल के लिए 20 प्रतिशत अंक
स्नातक में सेमेस्टर सिस्टम लागू होने के बाद विद्यार्थियों को इसमें अनिवार्य रूप से शामिल होने का प्रावधान है. इसमें अनुपस्थित होने की स्थिति में मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जायेगा. इंटरनल के लिए 20 प्रतिशत अंक तय हैं. मुख्य परीक्षा शेष 80 प्रतिशत अंकाें के आधार पर ली जायेगी. ऐसे में विद्यार्थियों को कहा गया है कि वे इस परीक्षा में अनिवार्य रूप से शामिल हों. इस परीक्षा के बाद कॉपियों का मूल्यांकन कर उसका अंक विवि को भेजा जायेगा. इस अंक को जोड़कर मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
