कोडरमा प्रीमियर लीग की तैयारी जोरों पर

कोडरमा. जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जाने वाले एसएन शर्मा मेमोरियल कोडरमा प्रीमियर लीग की तैयारी जोरों पर है. टूर्नामेंट कमेटी की बैठक में यह तय हुआ है

By DEEPESH KUMAR | May 29, 2025 8:34 PM

कोडरमा. जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जाने वाले एसएन शर्मा मेमोरियल कोडरमा प्रीमियर लीग की तैयारी जोरों पर है. टूर्नामेंट कमेटी की बैठक में यह तय हुआ है कि कुल 6 टीम बनायी जायेंगी. प्रत्येक टीम में 15 से 20 खिलाड़ियों के बीच कोई एक मानक रखा जायेगा़ टीम मालिकों द्वारा नीलामी में चुने जाने वाले जिले के प्रतिभावान खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को दिखायेंगे. यह तय हुआ कि सभी मैच स्थानीय सीएच हाई स्कूल मैदान में खेले जायेंगे. सेमीफाइनल तथा फाइनल मैच डे नाइट दूधिया रोशनी में कराने की योजना है. टूर्नामेंट के लिए मीडिया प्रभारी मुकेश प्रभाकर, जय पांडेय और शौर्य वैभव को बनाया गया है. ग्राउंड्स मैनेजमेंट की जिम्मेवारी अभिराज गौतम को दी गयी है. यह तय हुआ कि बहुत जल्द सभी टीम मालिक अपने कप्तान, कोच और मैनेजर के साथ खिलाड़ियों के ऑक्शन में भाग लेंगे. यह जानकारी टूर्नामेंट कमेटी के सोनू खान, धर्मेंद्र कौशिक, ओमप्रकाश और सुरेंद्र प्रसाद ने दी है.

मैट्रिक में आदर्श विद्या के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन

जयनगर. जैक बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में आदर्श विद्या मंदिर तिलोकरी के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता हासिल की है. संजू कुमारी 452 अंक लाकर विद्यालय टॉपर रही. पुष्पा कुमारी को 439, ज्योति को 439, स्नेहा को 431, राखी को 425, दिव्या को 423, प्रतिमा को 422, विशाल को 420, दिगंबर को 418 अंक प्राप्त हुए है. सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को प्राचार्य नीलकंठ वर्णवाल ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है