किसानों को धान बेचने की दी गयी जानकारी

गिद्धौर. गिद्धौर पंचायत भवन में शुक्रवार को सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का शुभारंभ प्रमुख अनिता यादव, बीडीओ राहुल देव,

By DINBANDHU THAKUR | December 19, 2025 5:29 PM

गिद्धौर. गिद्धौर पंचायत भवन में शुक्रवार को सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का शुभारंभ प्रमुख अनिता यादव, बीडीओ राहुल देव, सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा, मुखिया निर्मला देवी, विधायक प्रतिनिधि कपिल कुमार, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार कुशवाहा समेत अन्य ने संयुक्त रूप से किया. शिविर में किसानों को सीओ ने धान अधिप्राप्ति के लिए ई उपार्जन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने की जानकारी दी. कृषक मित्रों को गांव-गांव जाकर किसानों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया. साथ ही किसानों को धान बेचने में सहयोग करने की बात कही. शिविर में जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि बालेश्वर यादव, सुरेश राणा, जनसेवक उज्ज्वल सिंह, चितरंजन शर्मा, सीआई प्रमोद कुमार सिंहा, कृषक मित्र नोमन साव समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है