खो-खो में यूएचएस टीम चैंपियन

दीपक-19अंडर-17 अंतर विद्यालय बालक-बालिका का आयोजन वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरकच्ची पक्की स्थित क्राइस्ट ज्योति इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय अंतर विद्यालय अंडर-17 बालक व बालिका खो-खो प्रतियोगिता का समापन हुआ.दोनों वर्ग

By KUMAR GAURAV | August 26, 2025 9:41 PM

दीपक-19

अंडर-17 अंतर विद्यालय बालक-बालिका का आयोजन

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरकच्ची पक्की स्थित क्राइस्ट ज्योति इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय अंतर विद्यालय अंडर-17 बालक व बालिका खो-खो प्रतियोगिता का समापन हुआ.दोनों वर्ग में यूएचएस सकरी सरैया की टीम चैंपियन बनी. जिला खो-खो संघ के सचिव बलराम प्रसाद ने बताया कि डीएसओ राजेंद्र प्रसाद ने विजेता व उप विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.

सेमीफाइनल मैच में किलकारी जीता

लड़कों का सेमीफाइनल मैच किलकारी व डीएवी के बीच खेला गया. किलकारी की टीम सात अंकों से विजेता बनी. दूसरा सेमीफाइनल एमएस सकरी व यूएचएस सकरी सरैया के बीच खेला गया. इसमें यूएचएस सकरी की टीम सात अंक से विजेता बनी. बालकों का फाइनल मुकाबला यूएचएस सकरी सरैया व डीएवी बखरी के बीच खेला गया. इसमें सकरी सरैया की टीम आठ अंक से चैंपियन बनी.

बालिकाओं ने भी लगाया जोर

बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला यूएचएस सकरी सरैया व एमएस हरपुर के बीच खेला गया. यूएचएस सकरी सरैया की टीम पांच अंक से चैंपियन बनी. प्राचार्य कृतिका मृणालिनी व शिक्षकाें ने सराहनीय योगदान रहा. सचिव बलराम प्रसाद ने बताया कि प्रतियोगिता के आधार पर श्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है