खेतों में जबरन पोल गाड़े जाने का रैयतों ने किया विरोध
: संवेदक की मनमानी से रैयत परेशान चतरा. पत्थलगड्डा प्रखंड के नावाडीह में रेलवे ठेकेदार द्वारा रैयतों को जानकारी दिये बिना बिजली के पोल गाड़े जा रहे हैं, जिसका ग्रामीणों
: संवेदक की मनमानी से रैयत परेशान चतरा. पत्थलगड्डा प्रखंड के नावाडीह में रेलवे ठेकेदार द्वारा रैयतों को जानकारी दिये बिना बिजली के पोल गाड़े जा रहे हैं, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया है. रैयतों के अनुसार, शिवपुर-कठौतिया रेलवे लाइन का निर्माण कार्य किया जा रहा है. लेकिन संवेदक बिना जानकारी दिये रैयतों की जमीन पर बिजली का पोल खड़ा कर रहे हैं. जब इसका विरोध करते हैं, तो संवेदक द्वारा जेल भेजने की धमकी दी जाती है. खेतों से पोल नहीं हटाया गया, तो रेलवे के सभी कार्य को बंद करा दिया जायेगा. गांव के तारकेश्वर राणा ने बताया कि बगधरी खेत में रेलवे के संवेदक द्वारा बिना जानकारी दिये बिजली का पोल गाड़ दिया गया है. कई बार हटाने को कहा गया, लेकिन अभी तक नहीं हटाया गया. पूछने पर संवेदक द्वारा कहा जाता है कि जमीन का पैसा का भुगतान किया गया है. जबकि जमीन का मुआवजा नहीं मिला है. निरंजन ठाकुर ने कहा कि कांशीबार में बिना जानकारी के उसके खेत में पोल गाड़ दिया गया है. विरोध करने पर मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी जाती है. पोल नहीं हटाया गया, तो रेलवे का कार्य बंद करा दिया जायेगा. इस तरह के कई किसानों ने उपायुक्त से संवेदक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
