खाद दुकान में छापेमारी, व्यवसायी पर मामला दर्ज

जोकीहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत चरघरिया चौक के दुकानदार पर कार्रवाई नकली खाद बेचे जाने के नाम पर हुई कार्रवाई फोटो-7-जब्त जेनट्रेक प्रतिनिधि, जोकीहाट प्रखंड में खाद

By Prabhat Khabar Print | May 25, 2024 6:42 PM

जोकीहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत चरघरिया चौक के दुकानदार पर कार्रवाई नकली खाद बेचे जाने के नाम पर हुई कार्रवाई फोटो-7-जब्त जेनट्रेक प्रतिनिधि, जोकीहाट प्रखंड में खाद बीज की बिक्री के नाम पर किसानों को नकली खाद बीज कुछ दुकानदारों द्वारा थमा दिया जाता है. जिससे किसानों की उपज दिनों दिन कम होती जा रही है. इस वर्ष गेहूं की खेती में किसानों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. वाकया जोकीहाट थाना क्षेत्र के केसर्रा पंचायत चरघरिया चौक की है. जहां नकली खाद बेचने के आरोप में एक कंपनी ने फर्टिलाइजर दुकानदार पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि यारा फर्टिलाइजर्स प्राइवेट इंडिया लिमिटेड कंपनी के दीपक कुमार ने नकली खाद बेचने की जोकीहाट थाना में शिकायत की थी. कंपनी की शिकायत पर शीघ्र टीम गठित कर चरघरिया चौक स्थित अमन फर्टिलाइजर्स नामक दुकान में छापामारी की गयी. जिसमें जैनट्रेक-700 जिंक बरामद की गयी. अमन फर्टिलाइजर दुकान से दवाइयां जब्त की गयी है. कंपनी के दीपक कुमार ने दर्ज प्राथमिकी में लिखा है कि अमन फर्टिलाइजर्स द्वारा कंपनी का फर्टिलाइजर्स बिना किसी कंपनी की अनुमति व लाइसेंस के बेचने की सूचना मिली थी. सूचना थी कि उक्त खाद दुकानदार द्वारा नकली जेनट्रेक 700 बेची जाती है. छापामारी में 13 पीस जेनट्रेक-700 जब्त किया गया है. दुकान मालिक अमन आलम पिता ताहीर आलम ग्राम परती टोला पंचायत केसर्रा थाना जोकीहाट का निवासी है. लिखा है कि यारा कंपनी का कोई भी प्रोडक्ट बेचने का लाइसेंस इनके पास नहीं है. ना ही कोई अधिकार है. उनके द्वारा कंपनी का माल नकली उत्पाद बेचा जा रहा था. जब छापामारी की गयी तो यारा जेनट्रेक-700 अमन फर्टिलाइजर्स द्वारा बिना लाइसेंस के बेचते रंगेहाथ पकड़ा गया. जो पूर्णतः नकली दवाई है. जिससे हमारी कंपनी यारा फर्टिलाइजर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का आर्थिक नुकसान के साथ साथ मार्केट में इमेज खराब हुआ है. मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र में खाद माफियाओं द्वारा बंगाल निर्मित नकली खाद बीज, कीटनाशक पहुंचती है. भोले-भाले किसान फसल बेचकर खाद, बीज , कीटनाशक खरीदते हैं. वे असली या नकली खाद बीज कीटनाशक खरीदते हैं. उनको पता नहीं होता है जो खेतों में काम नहीं करता है. उत्पादन नहीं होने से किसान ठगा सा महसूस करते हैं. इस वर्ष प्रखंड के सैकड़ों गेहूं उत्पादक किसानों ने बड़ी मात्रा में गेहूं उत्पादन में गिरावट की शिकायत की है. श्रद्धापूर्वक मनायी गयी देवर्षि नारद की जयंती फारबिसगंज. शहर के प्रोफेसर कॉलोनी में स्थित दरोगी सिंह हनुमान मंदिर के परिसर में मंदिर के पुजारी राजेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में शनिवार को एक कार्यक्रम का आयोजन कर देवर्षि नारद की जयंती बड़े ही श्रद्धापूर्वक मनाई गयी. इस मौके पर नारद मुनि के पूजा-अर्चना के बाद भक्त-जनो के द्वारा सामूहिक रूप से भक्ति-गीत,भजन प्रस्तुत किया गया. मौके पर पुजारी ने भक्तों को बताया कि देवर्षि नारद जी ईश्वर के परम भक्त थे. ये तीनों लोकों में भ्रमण करते रहते थे. देत्यों दानवों के अत्याचारों की जानकारी भगवान को देते रहते थे. ऐसा करने की भावना लोक कल्याण की ही रहती थी. मौके पर भक्तजनों में विनोद कुमार तिवारी,कुंदन सिंह, सुजीत कुमार, रंजीत राय, मनीष राज,जीवेश सिंह, सुरेश सिंह, हिमांशु,आजाद,जयप्रकाश गुप्ता,अनारचन्द्र मंडल, विकास सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version