केपीएल सीजन-4 के लिए 120 खिलाड़ियों का हुआ चयन
कान्हाचट्टी. प्रखंड के बीके उच्च विद्यालय खेल मैदान में केपीएल सीजन-4 के लिए शुक्रवार को खिलाड़ियों की नीलामी हुई. चयन प्रक्रिया में आठ फ्रेंचाइजी शामिल हुए. जिसमें फॉरेस्ट लाइन के
कान्हाचट्टी. प्रखंड के बीके उच्च विद्यालय खेल मैदान में केपीएल सीजन-4 के लिए शुक्रवार को खिलाड़ियों की नीलामी हुई. चयन प्रक्रिया में आठ फ्रेंचाइजी शामिल हुए. जिसमें फॉरेस्ट लाइन के सुनील कुमार, सुपर किंग इलेवन के राजेश दास, हरियोखाप स्ट्राइकर्स के मुखिया राजेंद्र राम, कौलेश्वरी नाइट राइडर्स के संतोष यादव, तामसीन टाइटंस के बबलू कुमार सिंह, वनखंड ब्लास्टर के कमांडो रजक, महावीर सायल सनराइजर्स के गिरधारी ठाकुर, राज चैलेंजर्स के राजरियो ग्रुप विनायक शामिल हैं. इस दौरान 120 खिलाड़ियों का चयन किया गया. राज चैलेंजर्स ने सबसे अधिक बोली लगा कर अनुराग सिंह को खरीदा. वहीं सुपर किंग्स इलेवन ने पवन कुमार यादव को खरीदा. मौके पर आयोजन कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मुखिया योगेश यादव, सचिव मोहम्मद शेर शाह, कोषाध्यक्ष अवधेश सिंह, मुखिया छोटू सिंह, उदय चंद्रवंशी, कृष्णा पासवान, मुखिया प्रतिनिधि बद्री दांगी, पंकज सिंह, नवलकिशोर सिन्हा, कमांडो रजक के अलावा सोनू खान, जयकिशोर यादव, सुबोध सिंह, सुबोध सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
