तारापुर विधानसभा क्षेत्र में शीघ्र खुलेगा केंद्रीय विद्यालय : सांसद अरूण भारती
जमुई के सांसद अरूण भारती ने कहा कि तारापुर विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय को मंजूरी मिल गयी है. युवाओं को रोजगार मिले, इसके लिए भी बेहतर प्रयास किये जा रहे हैं.
शिविर में दिव्यांगों व बुजुर्गों को मिला सहायक उपकरण
तारापुर. जमुई के सांसद अरूण भारती ने कहा कि तारापुर विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय को मंजूरी मिल गयी है. युवाओं को रोजगार मिले, इसके लिए भी बेहतर प्रयास किये जा रहे हैं. सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय के माध्यम से बुजुर्गों को सम्मानपूर्वक जीने के लिए सहायक उपकरण दिया जा रहा है. वे शुक्रवार को तारापुर प्रखंड परिसर में आयोजित विशेष शिविर में दिव्यांगजनों को सहायक यंत्र देने के उपरांत जनसभा को संबोधित करते हुए कही.तारापुर विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय खुलने की मिली मंजूरी
सांसद ने कहा कि तारापुर विधानसभा क्षेत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का पुराना क्षेत्र रहा है और उनका यहां से गहरा लगाव है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुजुर्गों का ख्याल रखते हुए राष्ट्रीय वयोश्री योजना के माध्यम से असमर्थ बुजुर्गों को सहायक उपकरण नि:शुल्क दिया जा रहा है. इसका एकमात्र उद्देश्य है कि बुजुर्गों को सम्मानजनक जीवन जीने का हक दिलाना. उन्होंने कहा कि इस तरह का सर्वे लगातार हो और जो भी लाभुक वंचित रह गये हैं उन्हें चिह्नित कर लाभान्वित किया जाये. उन्होंने एक खुशखबरी देते हुए कहा कि तारापुर विधानसभा में एक केंद्रीय विद्यालय खोलने की मंजूरी मिल गयी है. युवाओं को रोजगार मिले उसके लिए भी प्रयास किया जा रहा है. एलिम्को कानपुर के वरिष्ठ प्रबंधक विकास शर्मा, बीडीओ प्रशांत कुमार, नाजनीन प्रवीण, तरुण कुमार, चंदन कुमार उपस्थित थे.शिविर में 82.82 लाख रुपये का सहायक यंत्र का वितरण
शिविर में लाभार्थियों के बीच 82.82 लाख रुपये का सहायक यंत्र का वितरण किया गया है, जबकि पूर्व से चिह्नित लाभार्थियों की संख्या 778 थी. सहायक यंत्र व उपकरणों की संख्या 4711 थी. जिसमें असरगंज प्रखंड के 208, संग्रामपुर से 182, तारापुर से 104, खड़गपुर से 76 और टेटियाबंबर से 208 लाभार्थियों को सहायक उपकरण व यंत्र दिया गया. आरवीवाई योजना के तहत 181 व्हीलचेयर, 25 फोल्डिंग वाकर, 734 वाकिंग स्टिक, 488 कृत्रिम दांत, 1540 घुटने का बेल्ट, 772 कमर का बेल्ट, 552 कान का मशीन, 96 कमोड वाली कुर्सी, 8 बैसाखी, 309 सिलिकॉन कुशन का वितरण किया गया. यंत्र पाकर बुजुर्गों व दिव्यांगजनों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा. मौके पर राष्ट्रीय सचिव मिथिलेश कुमार सिंह, चंद्रशेखर चौधरी, शशि शेखर राणा, डॉ सर्वेश कुमार, रोहित सिंह, विशाल आनंद सहित लोजपा आर के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
