Deoghar News : करमा महोत्सव में दिखी सांस्कृतिक एकता, पारंपरिक नृत्य और गीतों ने मोहा मन
मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत तीरनगर गांव के मैदान में सोमवार को घटवाल-घटवार समाज की ओर से प्रखंड स्तरीय करमा महोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड क्षेत्र के 28 गांवों से समाज के महिला-पुरुष बड़ी संख्या में शामिल हुए.
प्रतिनिधि, मोहनपुर : मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत तीरनगर गांव के मैदान में सोमवार को घटवाल-घटवार समाज की ओर से प्रखंड स्तरीय करमा महोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड क्षेत्र के 28 गांवों से समाज के महिला-पुरुष बड़ी संख्या में शामिल हुए. करमा महोत्सव में महिलाएं पारंपरिक लाल पाड़ साड़ी व पुरुष सफेद धोती, गंजी और पीली पगड़ी पहनकर पहुंचे थे. मांदर की थाप पर करम गीत व झूमर की धुनों के साथ-साथ डीजे के गानों पर भी सभी थिरकते दिखे. कार्यक्रम में समाज के लोग पूरी आस्था और उत्साह के साथ शामिल हुए, जिससे पूरा वातावरण उल्लासमय बना रहा. करम देवता की पूजा-अर्चना के बाद लोगों ने एक-दूसरे को पर्व की शुभकामनाएं दी और पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर संस्कृति को जीवंत करने का संदेश दिया. मौके पर पूर्व मंत्री हरिनारायण राय, महेंद्र सिंह, पीतांबर सिंह, अजय बाबा, बनवारी प्रधान, तेजेंद्र सिंह प्रधान, भोला राय, राजू सिंह, खुशवंत प्रधान, संजय सिंह, शैलेश राय, रंजीत सिंह, गोवर्धन सिंह, अनिल सिंह, अनिल कुमार, वीरेंद्र सिंह, मुन्ना सिंह, हेम नारायण सिंह, सुधीर सिंह, पवन यादव, बबलू सिंह, सोनू राय, हरि सिंह, चंदन राय, बलवंत सिंह, किशन प्रधान, भूपाल सिंह, जितेंद्र सिंह, तीर्थनाथ राय, प्रकाश राय, नागेंद्र राय, मुकेश राय, बलराम सिंह, रोहित कुमार, ममता देवी, मीणा देवी, रूपा देवी, कलावती देवी, विरमा देवी, सीता देवी, रूपा कुमारी, सीमा कुमारी आदि उपस्थित रहे. हाइलाइट्स 28 गांवों के महिला-पुरुष पारंपरिक वेशभूषा में थिरके, गूंजे करमा गीत और झूमर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
