Samastipur News:विक्रम गिरि की हत्या में नामजद थे करिहारा के मुखिया मनाेरंजन

चांदचौर करिहारा पंचायत के मुखिया मनोरंजन गिरि की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना में मुखिया की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

By ABHAY KUMAR | September 26, 2025 6:51 PM

Samastipur News:उजियारपुर : थाना क्षेत्र के सातनपुर से गुजरने वाले एनएच 28 स्थित पानी टंकी के समीप गुरुवार की देर शाम चांदचौर करिहारा पंचायत के मुखिया मनोरंजन गिरि की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना में मुखिया की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटनास्थल से पुलिस ने तीन खोखा भी बरामद किये हैं. जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी. एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा व थानाध्यक्ष अजीत कुमार पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गये. बताया जाता है कि मृत मुखिया मनोरंजन गिरि का दामन भी पूर्व से दागदार रहा है. 21 अगस्त को माधोडीह गांव में विक्रम गिरि की हत्या गोली मारकर कर दी गई थी. इसमें मुखिया नामजद अभियुक्त बनाये गये थे. जबकि एक सप्ताह पूर्व सातनपुर निवासी मो. इम्तियाज ने थाने में आवेदन देकर उन्हें व विक्रम गिरि के चाचा संजीत गिरि को जान मारने का धमकी देने का आरोप मुखिया पर लगाया था. चांदचौर करिहारा पंचायत के दो बार मुखिया रहे. वर्ष 2016 में पहली बार मुखिया पद पर चुने गये. जबकि दूसरी बार वर्ष 2021 में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीत हासिल की. बताते हैं कि प्रखंड के 28 पंचायतों में चांदचौर करिहारा पंचायत के मुखिया मनोरंजन गिरि दबंग मुखिया के रूप में जाने जाते थे.

तीन बच्ची के सर से उठा पिता का साया

सदर अस्पताल समस्तीपुर से मुखिया का शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचते ही स्वजनों में कोहराम मच गया. पत्नी व मां के चीत्कार से वातावरण गमगीन बन गया. बताते हैं कि मुखिया मनोरंजन गिरि की तीन लड़की है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि घटना में शामिल बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है