खो-खो प्रतियोगिता में करिश्मा व कबड्डी में करण को मेडल व प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

खो-खो व कबड्डी प्रतियोगिता में बालिका व बालक वर्ग के दो दो टीम बनाया गया.

By RAJKISHORE SINGH | August 31, 2025 4:16 PM

खगड़िया. सदर प्रखंड के माड़र दक्षिणी पंचायत के कन्या उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय माड़र परिसर में खो-खो व कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया. मैच के रेफरी सह शिक्षक अरविंद कुमार व राकेश कुमार ने निभाया. प्रतियोगिता का नेतृत्व प्रधानाध्यापक सचिन देव कुमार कर रहे थे. जबकि प्रतियोगिता के सहयोग में शिक्षक दिनेश मोची, रितु वर्मा, परिचिता कुमारी, श्वेता कुमारी, नमिता कुमारी, सोनी कुमारी वन, सोनी कुमारी टू, विकास कुमार आदि शिक्षक शिक्षिकाएं ने किया. खो-खो व कबड्डी प्रतियोगिता में बालिका व बालक वर्ग के दो दो टीम बनाया गया. दोनों टीम का अलग अलग मैच कराया गया. जिसमें बालिका वर्ग खो-खो में खिलाड़ी करिश्मा विजयी हुयी. बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में करण कुमार विजय हुआ. विजेता टीम में वर्षा,अंशु व अन्य खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता में कबड्डी अंडर-14 बिहार टीम के खिलाड़ी करिश्मा और काजल को भी सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है