कार में छिपाकर लायी जा रही 440 ग्राम हेरोइन जब्त, दंपती समेत चार आरोपित गिरफ्तार
महुआ. जंदाहा-समस्तीपुर एनएच के महिसौर थाना क्षेत्र के पनसलवा चौक के समीप से रविवार को महिसौर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर एक कार में छिपाकर ले जाये जा रहे
महुआ. जंदाहा-समस्तीपुर एनएच के महिसौर थाना क्षेत्र के पनसलवा चौक के समीप से रविवार को महिसौर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर एक कार में छिपाकर ले जाये जा रहे 440 ग्राम हेरोइन बरामद किया है. मौके से दंपती समेत चार लोगों को भी पुलिस ने धर दबोचा. पकड़े गये आरोपियों के पास से तलाशी के दौरान तीन रेलवे के टिकट, तीन मोबाइल और दो सौ रुपये भी बरामद किये गये.
इस संबंध में महुआ एसडीपीओ संजीव कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पटना एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि समस्तीपुर की ओर एक कार से काफी मात्रा में नशीला पदार्थ लाया जा रहा है. सूचना मिलते ही हुआ एसडीपीओ संजीव कुमार नेतृत्व में महिसौर थाना की पुलिस जंदाहा-समस्तीपुर एनएच के महिसौर थाना क्षेत्र के पनसलवा चौक के समीप सघन वाहन चेकिंग की गयी. इसी दौरान समस्तीपुर की ओर से आ रही एक कार को देख जब पुलिस की गाड़ी देख कार चालक गाड़ी लेकर तेजी से भागने लगा. भाग रहे कार का पुलिस जवान ने पीछा कर कार सवार दंपती, समेत चार लोगों को पुलिस ने धर दबोचा. कार की जब पुलिस ने सघन तलाशी ली गयी तो डिब्बे में रखी 440 ग्राम हेरोइन बरामद की गयी.असम से लायी गयी थी हेरोइन की बड़ी खेप
एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि पकड़े गये तस्करों से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि वे लोग काफी समय से इन धंधे में शामिल हैं. पकड़ा गया हेरोइन की खेप को वे लोग असम से लाये थे. पुलिस को ये भी बताया कि इसे कहा ले जा रहे थे और किसको देना है. साथ ही इस अवैध कारोबार में और कौन-कौन शामिल हैं यह भी बताया. जिसके आधार पर पुलिस उसके अन्य साथियों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पूछताछ के बाद पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ महिसौर थाना में मामला दर्ज करने के बाद सभी को न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया.इनकी हुई गिरफ्तारी
अविनय कुमार, महिसौर थाना क्षेत्र के डीहबुचौली गांव निवासी विजय कुमार सिंह का पुत्रसोनम कुमारी, महिसौर थाना क्षेत्र के डीहबुचौली गांव निवासी अविनय कुमार की पत्नीधीरज कुमार, महिसौर थाना क्षेत्र के डीहबुचौली गांव निवासी उमाशंकर साह का पुत्रचंदन कुमार, बेगूसराय जिले के मटिहारी थाना क्षेत्र के रामदीरी निवासी रामनरेश सिंह का पुत्र
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
