कांग्रेसी का सच्चा सिपाही हूं, राहुल गांधी व कन्हैया कुमार के पक्ष में करूंगा प्रचार . पप्पू यादव, कटिहार पहुंचे पप्पू यादव

- पटना जाने के क्रम में कटिहार पहुंचे पप्पू यादव. प्रतिनिधि, कटिहार राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से पटना जाने के क्रम में शुक्रवार को कटिहार पहुंचे राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव

By Prabhat Khabar Print | May 3, 2024 6:16 PM

– पटना जाने के क्रम में कटिहार पहुंचे पप्पू यादव. प्रतिनिधि, कटिहार राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से पटना जाने के क्रम में शुक्रवार को कटिहार पहुंचे राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का उनके समर्थकों ने कटिहार स्टेशन परिसर में उनका अभिनंदन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस नेता हूं और रायबरेली में राहुल गांधी के लिए और दिल्ली में कन्हैया कुमार के लिए चुनाव प्रचार करने जाऊंगा. उन्होंने प्रियंका गांधी से भी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का निवेदन किया. इस दौरान इशारे-इशारे में तेजस्वी यादव पर प्रहार करते हुए कहा कि पूर्णिया लोकसभा सीट पर पप्पू यादव को हराने के लिए बड़ी साजिश रची गयी. इंडिया प्रत्याशी की जगह एनडीए प्रत्याशी को जितने साजिश रची गयी. आखिर क्या वजह रही कि सिर्फ पूर्णिया में इतनी बार तेजस्वी यादव पहुंचे और प्रचार किया. जबकि पूर्णिया के अलावा भी कटिहार हो या किशनगंज इन जगहों पर ना के बराबर महागठबंधन प्रत्याशी के प्रचार के लिए तेजस्वी यादव पहुंचे. उन्होंने कहा कि चुनाव समाप्त होने के बाद भी वह लगातार पूर्णिया लोकसभा सीट के विभिन्न क्षेत्र में घूम-घूम कर लोगों से मिल रहे हैं. खासकर अग्नि पीड़ितों से मिलकर उन्हें हर संभव मदद कर रहे हैं. मौके पर अरुण सिंह, वकील दास, नैयर मसूद खान, तौसीफ अख्तर, राजेश यादव, अरुण यादव, सोनी सिंह, हिना कुमारी, राजा अभीर चंदन यादव, रवि यादव, दीपक चौहान आदि साथ थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version