जुलाई की 125 यूनिट बिजली की राशि क्रेडिट

जुलाई की राशि को टैरिफ के हिसाब से जोड़कर लाभुक के प्रीपेड बैलेंस में भेजा वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जुलाई की 125 यूनिट बिजली की राशि ग्राहकों के खाते में क्रेडिट

By KUMAR GAURAV | August 24, 2025 8:24 PM

जुलाई की राशि को टैरिफ के हिसाब से जोड़कर लाभुक के प्रीपेड बैलेंस में भेजा

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

जुलाई की 125 यूनिट बिजली की राशि ग्राहकों के खाते में क्रेडिट कर दी गयी. बिहार सरकार द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति माह 125 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ अगस्त में दो तारीख से मिलना शुरू हो गया है. अचानक से 125 यूनिट समाप्त होने के बाद उपभोक्ताओं के प्रीपेड बैलेंस में करीब साढ़े सौ रुपये के आसपास की राशि क्रेडिट हुई. इसको लेकर उपभोक्ता असमंजस हैं कि यह किस मद में प्रीपेड बैलेंस में क्रेडिट हुआ है. तो यह जुलाई में जो 125 यूनिट मुफ्त बिजली का था, वही क्रेडिट हुआ है.

योजना का लाभ एक जुलाई से मिलना था, लेकिन योजना अगस्त में लागू हुई. ऐसे में अगस्त में जो 125 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ है, उनके प्रीपेड बैलेंस में सीधे दे दिया गया है. इससे किसी उपभोक्ता का 10 दिन तो किसी का 15 दिन तो किसी को इससे अधिक दिन में वह बैलेंस (125 यूनिट मुफ्त) समाप्त हुआ. क्योंकि इसका लाभ जुलाई से मिलना था तो जुलाई में 125 यूनिट बिजली का पैसा अगस्त के इतने यूनिट तक समाप्त होने के बाद उन उपभोक्ताओं के खाते में क्रेडिट किया जा रहा है. शहरी वन डिवीजन के कार्यपालक अभियंता विजय कुमार ने बताया कि अगस्त में उस यूनिट को सीधे प्रीपेड बैलेंस में जोड़ दिया गया और जुलाई के 125 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ उपभोक्ता के प्रति यूनिट टैरिफ के हिसाब उतनी राशि जोड़कर उनके प्रीपेड बैलेंस में क्रेडिट कर दिया है.

शहरी क्षेत्र में 5.52 रुपये व ग्रामीण क्षेत्र में 2.45 रुपये प्रति यूनिट

वर्तमान समय में शहरी क्षेत्र के घरेलू उपभोक्ताओं को सरकार से सब्सिडी के बाद 5.52 रुपये प्रति यूनिट और ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को सब्सिडी के बाद 2.45 रुपये प्रति यूनिट होता है. अगस्त में उपभोक्ताओं के 125 यूनिट बिजली जितने दिनों में खपत की उसी के अनुसार जुलाई में खपत का आकलन कर उक्त राशि को उपभोक्ता के खाते में क्रेडिट किया गया है. अब सितंबर से 125 यूनिट का लाभ सीधे प्रीपेड मीटर में खपत के अनुसार माइनस होगा, उसके बाद रिचार्ज राशि से बिजली का शुल्क कटना शुरू होगा. इधर बताते चलें कि मुजफ्फरपुर के कुल 9,08,258 बिजली उपभोक्ता हैं इसमें से 7,91,111 (87%) उपभोक्ता योजना से लाभान्वित हुए हैं. जबकि 5,59,509 उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य हो गया है. जिले में चार डिवीजन पूर्वी, पश्चिमी, शहरी वन व टू है. इसमें पश्चिमी डिवीजन में करीब 2.44 लाख, पूर्वी डिवीजन में 1.91 लाख, शहरी टू डिवीजन में 89908 और शहरी वन डिवीजन में 33,447 उपभोक्ताओं को जीरो बिल आया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है