jrd memorial angling competition on 29th of july: जेआरडी टाटा मेमोरियल ऐंगग्लिंग प्रतियोगिता 29 जुलाई को

जमशेदपुर . जमशेदपुर ऐंगग्लिंग (मछली पकड़ना) क्लब की ओर से 29 जुलाई को जयंती सरोवर, जुबिली पार्क में जेआरडी टाटा मेमोरियल ऐंगग्लिंग प्रतियोगिता आयोजन किया जायेगा. सन 1947 में स्थापित

By BRAJESH KUMAR SINGH | July 26, 2025 11:51 PM

जमशेदपुर . जमशेदपुर ऐंगग्लिंग (मछली पकड़ना) क्लब की ओर से 29 जुलाई को जयंती सरोवर, जुबिली पार्क में जेआरडी टाटा मेमोरियल ऐंगग्लिंग प्रतियोगिता आयोजन किया जायेगा. सन 1947 में स्थापित जमशेदपुर ऐंगग्लिंग क्लब की ओर से हर वर्ष भारत रत्न जेआरडी टाटा के जन्म दिवस के अवसर पर इस वार्षिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. प्रतियोगिता की शुरुआत सुबह सात बजे से होगी. शाम पांच बजे तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में झारखंड के अलावा बंगाल, ओडिशा व बिहार के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. प्रतिभागियों को लॉटरी के जरिये सीट आवंटित किया जायेगा. जहां, बैठक वे मछली पकड़ेंगे. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 5000 रुपये (2 रॉड्स के लिए) की इंट्री फीस रखी गयी है. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की अंतिम तिथि 27 जुलाई है. विजेता को 51,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 35,000 रुपये, तृतीय पुरस्कार 25,000 रुपये, चतुर्थ पुरस्कार 10,000 रुपये और पंचम पुरस्कार 5,100 रुपये दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है