जोनल प्रतियोगिता के लिए मुजफ्फरपुर कबड्डी टीम गठित

दीपक 27वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरबिहार स्टेट कबड्डी एसोसिएशन के तत्त्वावधान में जिला टीम का गठन एलएस कॉलेज ग्राउंड में ट्रायल से किया गया. इसमें विभिन्न विद्यालय व क्लब से 85 से

By KUMAR GAURAV | December 7, 2025 7:18 PM

दीपक 27

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरबिहार स्टेट कबड्डी एसोसिएशन के तत्त्वावधान में जिला टीम का गठन एलएस कॉलेज ग्राउंड में ट्रायल से किया गया. इसमें विभिन्न विद्यालय व क्लब से 85 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपने खेल का प्रदर्शन किया. मुजफ्फरपुर जिला कबड्डी संघ के सचिव मनोज सिंह ने बताया कि आठ दिसंबर को सिवान में हो रही जूनियर जोनल स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में चयनित टीम भाग लेगी. ट्रायल में खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. मौके पर निसार अहमद कादरी, मुजफ्फरपुर कुश्ती संघ के सचिव दिलमोहन झा, किलकारी के शारीरिक शिक्षक विकास सिंह, संतोष, अभिषेक, चंदन, अब्दुल रहमान, अंकित प्रकाश, विवेक सहित अन्य खेल प्रेमी मौजूद थे.

टीम में शामिल खिलाड़ी

बालिका वर्ग

सलोनी

अंकिता

आकांक्षा शुभम

काब्या तिवारी

तन्नू

साक्षी

सोनाली

अनुराधा

साबरी

माही

आरुषि

प्रिया

चांदनी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है