जनता से सामंजस्य स्थापित कर ही काम करें: विधायक

: अधिकारियों के साथ बैठक, विभागीय कार्यों की समीक्षा इटखोरी. विधायक कुमार उज्ज्वल ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

By DINBANDHU THAKUR | December 27, 2025 3:48 PM

: अधिकारियों के साथ बैठक, विभागीय कार्यों की समीक्षा इटखोरी. विधायक कुमार उज्ज्वल ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा. विधायक ने कहा कि जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी व जनता के बीच सामंजस्य स्थापित कर ही समस्या का समाधान हो सकता है. उन्होंने कहा कि जनता को बेवजह परेशान नहीं करें, उन्होंने बेहतर काम करने वाले पदाधिकारियों की तारीफ भी की. विधायक ने बारी-बारी से स्वास्थ्य, राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा की. मौके पर भाजपा नेता मृत्युंजय कुमार सिंह ने इडब्ल्यूएस बनाने में अनावश्यक परेशान किये जाने का मामला उठाया. सीओ सविता सिंह ने कहा कि विवादित मामले का निष्पादन तत्काल किया जाता है. केबी प्लस टू हाई स्कूल व पथरिया के विवादित मामलों के निष्पादन की जानकारी दी. बीडीओ ने प्रखंड में संचालित विकास योजनाओं से अवगत कराया. बैठक में सीडीपीओ, वन पदाधिकारी अनुपस्थित थे. बैठक के बाद विधायक ने गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबलों का वितरण किया. इससे पहले उन्होंने प्रखंड सह अंचल कार्यालय के दूसरे तल्ले के विधायक कार्यालय का उदघाटन किया. बैठक में प्रमुख प्रिया कुमारी, जिप सदस्य सरिता देवी, जेएसएलपीएस के बीपीएम अमित कुमार, प्रखंड अध्यक्ष कमलेश सिंह, शिवकुमार राणा,बसंत सिंह, निरंजन कुमार सिंह, नगीन कुमार सिंह, रामदहीन सिंह, उप प्रमुख संजय गुप्ता, रणधीर सिंह, देवकुमार सिंह, राजेंद्र राम,सच्चु लाल समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है