जेएलकेएम ने ग्रामीणों के साथ की बैठक
जेएलकेएम जिला समिति ने रविवार को रेवा, इदरी, बेलवादाग, बिरहू और चिरूहातू के ग्रामीणों के साथ बैठक की.
खूंटी. झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) जिला समिति ने रविवार को रेवा, इदरी, बेलवादाग, बिरहू और चिरूहातू के ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक में रिम्स-2 निर्माण और नॉलेज सिटी के लिए अधिग्रहित जमीन के एवज में बकाये मुआवजा को लेकर चर्चा की गयी. पार्टी द्वारा मुरहू प्रखंड के गुरमी, कुड़ापूर्ति और खूंटी के जिलिंगा गांव में सदस्यता अभियान चलाया गया. मौके पर केंद्रीय महामंत्री मनीष साहू, जिला अध्यक्ष कुमार ब्रजकिशोर, महिला मोर्चा अध्यक्ष पम्मी देवी, एसटी महिला अध्यक्ष रीना लकड़ा, महासचिव विक्रम महतो, जिला संयोजक मुन्ना कुमार, एससी मोर्चा अध्यक्ष विजय नायक, उपाध्यक्ष पवन कुमार, बजरंग साहू, विवेक महतो, महामंत्री विश्वकर्मा उरांव, एसटी मोर्चा अध्यक्ष सुरेश टोपनो, छात्र संघ अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
