जिम में पति देने लगा पत्नी को ””ट्रेनिंग””, ट्रेनर ने कर दी पिटाई

संवाददाता मुजफ्फरपुर कलमबाग रोड स्थित एक जिम में रविवार को उस समय जमकर हंगामा हुआ, जब एक पति अपनी पत्नी को सही ट्रेनिंग नहीं मिलने की शिकायत लेकर जिम

By SUMIT KUMAR | September 14, 2025 7:09 PM

संवाददाता मुजफ्फरपुर कलमबाग रोड स्थित एक जिम में रविवार को उस समय जमकर हंगामा हुआ, जब एक पति अपनी पत्नी को सही ट्रेनिंग नहीं मिलने की शिकायत लेकर जिम पहुंचा. पति ने खुद ही पत्नी को एक्सरसाइज कराना शुरू कर दिया, जिस पर जिम ट्रेनर भड़क गया. बात इतनी बढ़ गयी कि दोनों के बीच गाली-गलौज और हाथापाई हो गयी. मामला काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र का है. सकरा के मीरापुर निवासी एक व्यक्ति की पत्नी ने पति से शिकायत की थी कि जिम में उन्हें ठीक से ट्रेनिंग नहीं मिल रही है. पत्नी की बात सुनकर पति रविवार को खुद जिम पहुंचे और अपनी पत्नी को कुछ एक्सरसाइज सिखाने लगे. यह देखकर जिम के ट्रेनर ने आपत्ति जतायी और पति को बाहर जाने को कहा. इसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गयी, जो जल्द ही हाथापाई में बदल गयी. पति का आरोप है कि जिम के ट्रेनर और संचालक ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. झगड़ा सिर्फ ट्रेनिंग तक सीमित नहीं था, बल्कि रजिस्ट्रेशन फीस को लेकर भी विवाद हुआ. पति का कहना है कि उन्हें पूरी फीस के बजाय सिर्फ 500 रुपये लौटाये जा रहे थे. पति ने इस घटना की लिखित शिकायत काजी मोहम्मदपुर थाने में दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि घटना का पूरा वीडियो जिम के सीसीटीवी कैमरे में कैद है. थानेदार जयप्रकाश सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गयी है और सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है