जिले के सीएचओ व सहिया कर रहे हैं बेहतर प्रदर्शन : सिविल सर्जन

28 बोक 24 - कार्यक्रम में शपथ लेते सीएचओ व सहिया. कला केंद्र में सीएचओ सह सहिया सम्मेलन का आयोजन, सहियाओं को बेहतर कार्य के लिए किया गया पुरस्कृत.बाेकारो,

By MANOJ KUMAR | May 28, 2025 11:31 PM

28 बोक 24 – कार्यक्रम में शपथ लेते सीएचओ व सहिया.

कला केंद्र में सीएचओ सह सहिया सम्मेलन का आयोजन, सहियाओं को बेहतर कार्य के लिए किया गया पुरस्कृत.

बाेकारो, सेक्टर 2 कला केंद्र में बुधवार को सीएचओ सह सहिया सम्मेलन का आयोजन किया गया. अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने की. सीएस ने कहा कि बोकारो जिले के सभी सीएचओ व सहिया अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, पर इस वर्ष पेटरवार प्रखंड की पूरी टीम द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर को एनक्वास निकालने में बेहतर प्रदर्शन किया गया. इसे लेकर पूरी टीम को पुरस्कृत किया गया. सम्मेलन में सहियाओं को अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया गया.

तंबाकू के दुष्प्रभाव के प्रति जन जागरूकता के लिए दिलायी गयी शपथ :

पुरस्कार वितरण के बाद सीएस ने सभी प्रतिभागियों को सामूहिक रूप से तंबाकू के दुष्प्रभाव के प्रति जन जागरूकता के लिए शपथ दिलायी. सीएस ने कहा कि समाज में बढ़ रहे मादक पदार्थ के घातक प्रभावों से समाज को बचाने व युवाओं के बीच जन जागरूकता लाने के लिए सहिया व सीएचओ अहम कड़ी हैं. मौके पर सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार, डॉ सेलीना टूडू, डॉ मनीष कुमार, डीपीएम दीपक कुमार, डीडीएम कंचन कुमारी, मो असलम, आरती कुमारी मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है