जिला इंटर कॉलेज संघ की बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा
: 16 दिसंबर को उपायुक्त से मिलने का निर्णय चतरा. चतरा जिला इंटर कॉलेज संघ की बैठक आरडीएस इंटर कॉलेज चतरा के सभागार में हुई. अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष
: 16 दिसंबर को उपायुक्त से मिलने का निर्णय चतरा. चतरा जिला इंटर कॉलेज संघ की बैठक आरडीएस इंटर कॉलेज चतरा के सभागार में हुई. अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष जगदीश शर्मा ने की. सर्वसहमति से आरडीएस इंटर कॉलेज के सचिव लाला प्रसाद साहू को संरक्षक बनाया गया. कहा गया कि सावित्रीबाई फुले समृद्धि योजना व छात्रवृत्ति से संबंधित मामले को लेकर अध्यक्ष के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम 16 दिसंबर को उपायुक्त से मिलकर ज्ञापन सौपेंगी. संघ की अगली बैठक भद्रकाली इंटर कॉलेज इटखोरी में 29 जनवरी को होगी. साथ ही संघ का निबंधन कराने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. मौके पर धनेश्वर प्रसाद, सचिव सुखदेव प्रसाद राणा, कोषाध्यक्ष सुनीता कुमारी, प्रशासनिक अधिकारी त्रिवेणी राणा, जितेंद्र कुमार, सिमरिया इंटर महाविद्यालय के प्राचार्य कन्हैया राणा, उपेंद्रनाथ वर्मा इंटर महाविद्यालय के प्राचार्य धनेश्वर प्रसाद, उपप्राचार्य शैलेश कुमार, आरडीएस इंटर महाविद्यालय की प्राचार्या ललिता कुमारी, आरएनएस इंटर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य युगेश राम, व्याख्याता मुर्शिद आलम, वनांचल इंटर महाविद्यालय के महेंद्र कुमार साव, देवलाल कुमार आरडीएस इंटर महाविद्यालय की व्याख्याता निधि गुप्ता, सतीश कुमार, प्राचार्या सुनीता कुमारी, सत्यानंद भोक्ता इंटर महाविद्यालय ऊंटा के सोनू कुमार पांडेय, उमेश राणा, गोविंद यादव समेत कई शिक्षक व कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
