झपहां ओवरब्रिज : शिक्षक दंपती से लूटपाट

स्कूल से लौट रहे थे दोनों, बाइक सवार बदमाशों का बने शिकार संवाददाता, मुजफ्फरपुर झपहां ओवरब्रिज पर बाइक सवार बदमाशों ने स्कूल से लौट रहे शिक्षक दंपती से

By SUMIT KUMAR | October 22, 2025 8:37 PM

स्कूल से लौट रहे थे दोनों, बाइक सवार बदमाशों का बने शिकार संवाददाता, मुजफ्फरपुर झपहां ओवरब्रिज पर बाइक सवार बदमाशों ने स्कूल से लौट रहे शिक्षक दंपती से लूटपाट की. उन्होंने उनका बैग छीन लिया. लूटपाट के दौरान संतुलन बिगड़ने से पति-पत्नी बाइक से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए ब्रह्मपुरा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. शिक्षक शिवेंद्र सिंह अखाड़ाघाट के रहनेवाले हैं और कोरलहिया मिडिल स्कूल में पदस्थापित हैं. उनकी पत्नी कुमारी माधवी कौआही स्कूल में शिक्षिका हैं. दोनों जैसे ही झपहां ओवरब्रिज के पास पहुंचे, तभी पीछे से आए दो बाइक सवार बदमाशों ने उनका बैग छीनने लगे. बैग छीनते समय बाइक का संतुलन बिगड़ा और दोनों गिर पड़े. गिरने से शिवेंद्र सिंह का पैर टूट गया, वहीं माधवी की कमर में गंभीर चोट लगी है. दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शिक्षक के पिता ने अहियापुर थाना को वारदात के बारे में बताया. उन्होंने पुलिस की गश्त बढ़ाने की मांग की. पुलिस टीम आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देख रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है