पीएनबी लॉकर से 90 लाख के गहने गायब, पूर्व बैंक मैनेजर समेत चार पर प्राथमिकी दर्ज

पीएनबी लॉकर से 90 लाख के गहने गायब, पूर्व बैंक मैनेजर समेत चार पर प्राथमिकी दर्ज

By SHAILESH AMBASHTHA | August 31, 2025 5:09 PM

मेदिनीनगर. पंजाब नेशनल बैंक की बाजार शाखा में लॉकर से 90 लाख रुपये मूल्य के गहने गायब होने का मामला सामने आया है. इस मामले में टाटा स्टील के नॉर्थ इंडिया मार्केटिंग हेड संजय कुमार सिंह की शिकायत पर बैंक के पूर्व मैनेजर आनंद कुमार, पूर्व लॉकर प्रभारी एवं वर्तमान मैनेजर देवेंद्र कुमार, आरती सिंह और आदित्य सिंह के खिलाफ शहर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि चारों आरोपियों पर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. लॉकर तोड़ा गया, तो गहने नदारद शिकायतकर्ता संजय कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने 2016 से पीएनबी बाजार शाखा में लॉकर (नं. 215) ले रखा था. 10 जुलाई 2025 को बैंक अधिकारियों की मौजूदगी में जब लॉकर खोला गया, तो उसमें रखे सभी गहने गायब थे. लॉकर खोलने की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी गयी थी और बैंक मैनेजर, ऑडिटर, वकील व दो गवाहों की उपस्थिति में लॉकर तोड़ा गया. बिना अनुमति के खोला गया लॉकर संजय कुमार सिंह ने बताया कि अप्रैल 2025 में उन्होंने बैंक के तत्कालीन मैनेजर आनंद कुमार को चाबी खोने की सूचना दी थी और नयी चाबी बनवाने का आग्रह किया था. आनंद कुमार ने दो महीने का समय मांगा था. लेकिन इसी बीच उनका तबादला हो गया. उनकी जगह लॉकर प्रभारी देवेंद्र कुमार वर्तमान में मैनेजर बने. लॉकर रजिस्टर की जांच में यह सामने आया कि 19 फरवरी 2025 को लॉकर खोला गया था, जबकि संजय कुमार का दावा है कि उन्होंने इसकी कोई अनुमति नहीं दी थी. आरोप: साजिश के तहत चोरी संजय कुमार का आरोप है कि 19 फरवरी को उनकी भाभी आरती सिंह, पूर्व बैंक मैनेजर आनंद कुमार और देवेंद्र कुमार की मिलीभगत से फ्रॉड कर लॉकर से 85-90 लाख रुपये के गहने चोरी किये गये. उन्होंने इस आशंका को भी मजबूत बताया कि आरती सिंह उस दौरान डालटनगंज में ही मौजूद थीं. सीसीटीवी फुटेज की जांच में भी मिले सुराग शिकायत के आधार पर बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गयी है. इसमें कुछ संदिग्ध गतिविधियां सामने आई हैं, जो मामले की गंभीरता को और बढ़ा रही है. लॉकर में रखे थे इतने गहने संजय कुमार सिंह के अनुसार लॉकर में छह सोने के हार, दो चेन, चार कंगन, आठ अंगूठियां, दो लेडिज रिंग, एक मंगलसूत्र, एक ढोलना, चार झुमके, दो नथ समेत अन्य बहुमूल्य आभूषण रखे हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है