Jehanabad News : पंचायत समिति की बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण
रतनी. प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन के सभाकक्ष में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख असरफी खातून ने की. बैठक में बतौर विधायक
रतनी. प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन के सभाकक्ष में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख असरफी खातून ने की. बैठक में बतौर विधायक राहुल कुमार उपस्थित थे. बैठक प्रारंभ होते ही विधायक ने अनुपस्थित पदाधिकारियों की जानकारी ली और सख्त निर्देश दिया कि जिन पदाधिकारियों ने बैठक में भाग नहीं लिया है, उनसे स्पष्टीकरण लिया जाये और उसकी कॉपी मुझे उपलब्ध करायी जाये. उन्होंने कहा कि अनुपस्थित अधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी, ताकि भविष्य में ऐसी महत्वपूर्ण बैठकों में अनुपस्थिति न रहे. बैठक में किसानों ने विधायक को बताया कि अंचल कार्यालय में परिमार्जन लंबित होने के कारण एफआरडी कार्ड नहीं बन पा रहे हैं, जिससे प्रखंड के हजारों किसान भविष्य में किसान निधि से वंचित हो सकते हैं. इस मामले में सीओ और वीआरओ के अनुपस्थित रहने के कारण पूरी जानकारी विधायक को नहीं मिल सकी. पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र कुमार ने गयाबिगहा आंबेडकर नगर में नलजल बंद रहने की जानकारी दी, जिस पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया गया. रतनी में चार चापाकल पीएचइडी के बंद रहने की सूचना भी दी गयी, जिसे तुरंत चालू कराने का निर्देश दिया गया. मुखिया नवीन कुमार ने बताया कि नारायणपुर पंचायत के पतियावां गांव में नाली निर्माण रोक दिया गया था, जिसकी जांच और निस्तारण के आदेश सीओ को दिये गये थे, लेकिन अनुपस्थिति के कारण नाली का निर्माण अभी अधूरा है. रतनी बाजार में जाम नाले की शिकायत पर विधायक ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत साफ-सफाई का निर्देश दिया. नोआवां व मुरहारा पंचायत में डब्लूपीयू का कार्य अब तक पूरा नहीं होने की जानकारी भी दी गयी, जिसे बीडीओ को शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया गया. नोआवां में सरतईन पइन का कार्य लघु सिंचाई विभाग से होना था, लेकिन मनरेगा से कार्य कर दिये जाने पर विधायक ने आपत्ति जतायी. बैठक में अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों में पशुपालन अधिकारी, विद्युत अभियंता, कल्याण पदाधिकारी और सीओ शामिल थे, जिस पर विधायक ने नाराजगी व्यक्त की. बैठक में बीडीओ आकांक्षा सिंह, बीपीआरओ महेश यादव, बीइओ रवि कुमार, बीएओ हारून रशीद, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रिंस कुमार, श्रम संसाधन पदाधिकारी पदमजा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत कुमार, उप प्रमुख राजेश्वर प्रसाद, पूर्व प्रमुख सोनी कुमारी, पूर्व उपप्रमुख पंकज शर्मा, पंचायत सदस्य जितेंद्र कुमार, पवन कुमार, खुदेजा खातून सहित कई पंचायत सदस्य और मुखिया उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
