जनसुराज के कार्यकर्ताओं ने गढ़पुरा प्रखंड में की पदयात्रा

जन सुराज पार्टी द्वारा आयोजित बिहार बदलाव यात्रा बुधवार को बखरी विधानसभा के गढ़पुरा प्रखंड पहुंचा.

By MANISH KUMAR | September 24, 2025 9:57 PM

गढ़पुरा. जन सुराज पार्टी द्वारा आयोजित बिहार बदलाव यात्रा बुधवार को बखरी विधानसभा के गढ़पुरा प्रखंड पहुंचा. यह कार्यक्रम जिला संयोजक अभियान समिति बेगूसराय सह बखरी विधानसभा प्रभारी त्रिभुवन कुमार राय के नेतृत्व में आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि यह पदयात्रा गढ़पुरा के मालीपुर, कोरैय, गढ़पुरा, दुनही, रजौड़, कोरियामा, कुम्हारसों, सोनमा एवं मौजीहरिसिंह पंचायत के विभिन्न गाँव तक पहुंची. बताया गया कि इस पदयात्रा का उद्देश्य बिहार में परिवर्तन लाना और लोगों को जन सुराज के विचारों से अवगत कराना है. पदयात्रा के दौरान बखरी विधानसभा के संभावित उम्मीदवार किरण कुमारी, बकरी प्रखंड प्रमुख शिवचंद्र पासवान, पूर्व डीएसपी रामचंद्र राम, गौतम सदा, अवनीश कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में जनसुराज के लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है