जात-पात में फंसे रहे , तो अखंड हिंदू राष्ट्र असंभव
वनवासी कल्याण आश्रम ने किया मिलन समारोह आयोजित उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर वनवासी कल्याण आश्रम में हुए समारोह में वक्ताओं ने कहा कि जात-पात में फंसे रहे, तो अखंड हिंदू राष्ट्र
वनवासी कल्याण आश्रम ने किया मिलन समारोह आयोजित उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर वनवासी कल्याण आश्रम में हुए समारोह में वक्ताओं ने कहा कि जात-पात में फंसे रहे, तो अखंड हिंदू राष्ट्र की कल्पना असंभव होगी. पड़ाव पोखर के समीप डॉ यशवंत के आवास पर कार्यक्रम का आयोजन किया. आश्रम के प्रांत उपाध्यक्ष अनिल सिन्हा ने कहा कि देश विरोधी ताकतें हमारे वजूद को मिटाने में लगी हैं. यह शुभ संकेत नहीं है. उपाध्यक्ष शिव शक्तिधर शर्मा ने कहा कि वनवासी समाज को साथ लेकर चले बिना समाज व राष्ट्र का उत्थान असंभव है. सचिव राकेश सम्राट ने कहा, जात-पात व छोटे-बड़े की खाई को मिटाये बिना अखंड हिंदू राष्ट्र की कल्पना संभव नहीं है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर संपर्क प्रमुख सत्यार्थ प्रकाश, डाॅ विजय कृष्ण, पंकज प्रकाश, डॉ यशवंत, हिमांशु राय, राम बाबू सुमन, संदीप अग्रवाल, सर्वजीत, अमरजीत, रमण मिश्रा, प्रह्लाद गांधी, प्रो प्रकाश, सर्वेश, अर्चना बंका, आशा सिन्हा, शिवशंकर पंडित, विजय भारती, डॉ यशवंत, ज्योति द्विवेदी, हंस, संजय व बिहारी पंडित मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
