किस्को में पैसे लेकर प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में जांच शुरू

किस्को में पैसे लेकर प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में जांच शुरू

By SHAILESH AMBASHTHA | September 1, 2025 10:49 PM

किस्को़ किस्को प्रखंड क्षेत्र के परहेपाठ पंचायत में पैसे लेकर प्रमाण पत्र जारी करने का मामला उजागर होने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है. प्रभात खबर में समाचार प्रकाशित होने के बाद उपायुक्त के निर्देश पर जांच टीम गठित की गयी. डीपीओ देवप्रकाश, सीएससी मैनेजर सुधीर कुमार, पंचायत सचिव अभिषेक एक्का व आवास कोऑर्डिनेटर एलेक्स ने मौके पर पहुंचकर जांच की. जांच टीम ने पंचायत भवन में प्रज्ञा केंद्र संचालकों व संबंधित महिला से पूछताछ की और पूरे मामले की गहनता से पड़ताल की. अधिकारियों ने कहा कि रिपोर्ट जल्द ही जिला प्रशासन को सौंपी जायेगी. इधर, मामले को दबाने और मैनेज करने में बिचौलियों का एक ग्रुप सक्रिय बताया जा रहा है. बाबूलाल मरांडी ने कसा तंज इस पूरे मामले पर राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री व भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने भी संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा कि एक तरफ बांग्लादेशी घुसपैठियों का आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र धड़ल्ले से बनाये जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ एक आदिवासी महिला को मात्र आधार कार्ड सुधारने के लिए चांदी का चेन बेचना पड़ा. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार चरम पर है और आम लोग शोषण के शिकार हो रहे हैं. श्री मरांडी ने डीसी लोहरदगा से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है