सदर अस्पताल में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय फार्मासिस्ट दिवस

सदर अस्पताल में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय फार्मासिस्ट दिवस

By RAJKISHORE SINGH | September 25, 2025 10:08 PM

खगड़िया. सदर अस्पताल परिसर स्थित कोविड अस्पताल में गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ अंतरराष्ट्रीय फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया. मौके पर सदर अस्पताल में कार्यरत वरिष्ठ फार्मासिस्ट मोहम्मद फारूक कैसर सिद्दीकी ने समारोह का उद्घाटन किया. समारोह में उपस्थित दर्जनों प्रशिक्षु फार्मासिस्टों संबोधित करते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष 25 सितंबर को फार्मासिस्ट दिवस मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य प्रणाली में अपने अमुल्य योगदान को पहचाना और उसकी सराहना करना है. उन्होंने बताया कि इस दिन का उद्देश्य दुनियां भर में स्वास्थ्य सुधार के लिए फार्मासिस्टों की भूमिका को बढ़ावा देना और उसकी वकालत करना भी है. मौके पर मौजूद अस्पताल प्रबंधक प्रणव कुमार ने अपने संबोधन में प्रशिक्षु फार्मासिस्टों को बताया कि चिकित्सकों द्वारा दिए गए मार्ग- दर्शन के अनुरूप रोगियों को सही मात्रा के साथ निर्धारित समय का ध्यान रखें जाने की बात कही. मौके पर प्रशिक्षु फार्मासिस्टों द्वारा अस्पताल प्रबंधक प्रणव कुमार वरिष्ठ फार्मासिस्ट मो फारूक कैसर सिद्दीकी, अवकाश प्राप्त पूर्व फार्मासिस्ट मोहन पंडित शंकर कुमार, मनोहर महंतों सहित अन्य कई अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया. समारोह में फार्मासिस्ट मोहम्मद शमशाद आलम, रोहित कुमार, अवनीश कुमार, अनीस आनंद, अभिषेक कुमार, नीतीश कुमार मो० आलताफ, मोहम्मद फरमान, मोहम्मद मोजाहिद गौरव कुमार सहित कई अन्य फार्मासिस्ट मौजूद थे. समारोह का सफल संचालन फार्मासिस्ट मनोहर महंतो ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है