एनसीसी कैडेट्य का निरीक्षण, राष्ट्र निर्माण में योगदान पर दिया जोर

KAIMUR NEWS.42 बिहार बटालियन एनसीसी सासाराम के लेफ्टिनेंट कर्नल अनूप कुमार ने शुक्रवार को ट्रूप संख्या 7/42 सेवा निकेतन प्लस टू उच्च विद्यालय बरहुली का निरीक्षण किया.

By VIKASH KUMAR | September 26, 2025 4:57 PM

मोहनिया शहर.

42 बिहार बटालियन एनसीसी सासाराम के लेफ्टिनेंट कर्नल अनूप कुमार ने शुक्रवार को ट्रूप संख्या 7/42 सेवा निकेतन प्लस टू उच्च विद्यालय बरहुली का निरीक्षण किया. इस दौरान सर्वप्रथम एनसीसी पायलट कैडेट नूतन कुमारी व कैडेट प्रीति कुमारी ने उनका स्वागत किया और उन्हें परेड ग्राउंड तक ले गयीं. जहां उन्होंने कैडेट्स के परेड का निरीक्षण किया. इस अवसर पर एनसीसी पदाधिकारी सेकेंड ऑफिसर बलवंत कुमार सिंह भी मौजूद रहे. निरीक्षण के दौरान कैडेट्स को संबोधित करते हुए लेफ्टिनेंट कर्नल अनूप कुमार ने कहा कि भारतीय सेना वीरता, सम्मान और गर्व का प्रतीक है. एनसीसी कैडेट भी इस गौरवशाली संगठन के सदस्य हैं. उन्होंने कहा कि एनसीसी की कार्ययोजना को नियमित रूप से पूरा करते हुए कैडेट अन्य क्षेत्रों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं. विद्यालय के प्रधानाध्यापक हरिवंश नारायण पांडेय और शिक्षक सुनील कुमार सिंह ने लेफ्टिनेंट कर्नल को सम्मानित किया. मौके पर विद्यालय के सभी एनसीसी कैडेट्स व शिक्षक उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है