आइजी ने पुलिस लाइन का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

मगध रेंज के आइजी क्षत्रनील सिंह ने विधि- व्यवस्था को चुस्त- दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस लाइन का निरीक्षण किया.

By AMLESH PRASAD | September 25, 2025 10:37 PM

जहानाबाद. मगध रेंज के आइजी क्षत्रनील सिंह ने विधि- व्यवस्था को चुस्त- दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस लाइन का निरीक्षण किया. गुरुवार को निरीक्षण के दौरान पुलिस केंद्र के विभिन्न शाखाओं का भ्रमण कर विधि-व्यवस्था का जायजा लिया और कई पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए. आइजी ने पुलिस केंद्र के रक्षित कार्यालय एवं पुलिस ऑफिस के विभिन्न शाखा प्रभारी को निरीक्षण के दौरान महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया है. निरीक्षण के क्रम में आईजी को एसपी विनीत कुमार ने पौधा भेंट कर स्वागत किया. इसके बाद पुलिस महानिरीक्षक को गार्ड ऑफ ऑनर दी गई. आईजी ने शस्त्रागार एवं पुलिस केंद्र के कई शाखाओं के क्रियाकलाप का नजदीक से अवलोकन किया. साथ ही कार्य करने के तौर तरीके से अवगत होकर पुलिस कर्मियों को बेहतर कार्य करने के गुर सिखाए. निरीक्षण के दौरान जहानाबाद पहुंचे आईजी को के साथ पुलिस सभा का भी आयोजन किया गया जिसमें पुलिसकर्मियों के समस्या से भी पदाधिकारी अवगत हुए और परेशानी को दूर करने का आश्वासन दिया. आगामी दशहरा पर्व को देखते हुए सुरक्षा एवं विधि -व्यवस्था संधारित करने को लेकर कई सलाह दिये हैं. इस दौरान जिले के एसपी विनीत कुमार, एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी समेत जिले के कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है