क्षेत्र की गर्भवतियों के प्रसव समय से पांच दिन पहले करेंगे फॉलोअप
मुंगेर स्वास्थ्य विभाग ने गर्भवतियों को प्रसव पीड़ा के समय सुगमता से एंबुलेंस उपलब्ध कराने के लिए नयी पहल शुरु की है.
गर्भवतियों को स्वास्थ्य केंद्र तक लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने शुरु की नयी पहल
मुंगेर. जिले में गर्भवतियों को सुरक्षित मातृत्व आश्वासन को लेकर स्वास्थ्य विभाग कई कार्यक्रम चला रहा है, लेकिन इसके बावजूद जानकारी के अभाव में सुदूर ग्रामीण क्षेत्र की गर्भवतियों को प्रसव पीड़ा के दौरान अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अब मुंगेर स्वास्थ्य विभाग ने गर्भवतियों को प्रसव पीड़ा के समय सुगमता से एंबुलेंस उपलब्ध कराने के लिए नयी पहल शुरु की है. जिसमें संबंधित प्रखंड के एंबुलेंस चालक और आशा आपस में समन्वय रखेंगे और प्रसव के निर्धारित तिथि के पांच दिन पूर्व से ही संबंधित गर्भवती का फॉलोअप लेंगे, ताकि प्रसव पीड़ा के समय एंबुलेंस गर्भवती तक पहुंच सके.आशा और संबंधित प्रखंड के एम्बुलेंस चालक आपस में रखेंगे समन्वय
जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यक्रम प्रबंधक मो फैजान आलम अशरफी ने बताया कि कई बार सुदूर ग्रामीण क्षेत्र की गर्भवतियां जानकारी के अभाव में प्रसव के दौरान स्वास्थ्य केंद्र तक आने के लिए सरकारी एंबुलेंस की सुविधा नहीं प्राप्त कर पाती है. जिसे लेकर अब संबंधित क्षेत्र की आशा और एंबुलेंस कर्मी एक-दूसरे से समन्वय बना कर रखेंगे. उन्होंने बताया कि प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र में एएनसी जांच शिविर के दौरान गर्भवती का संपर्क नंबर रहता है. जिसे संबंधित प्रखंड के एंबुलेंस चालक को दिया जायेगा. साथ ही उसे संबंधित क्षेत्र की आशा का नंबर भी उपलब्ध कराया जायेगा, जिसके बाद दोनों आपस में समन्वय स्थापित कर गर्भवती की जानकारी रखेंगे.उन्होंने बताया कि इसके लिए संबंधित फोन नंबर से एंबुलेंस चालक और आशा गर्भवती के प्रसव तिथि के पांच दिन पूर्व से फॉलोअप लेंगे, ताकि समय आने पर एंबुलेंस ससमय गर्भवती तक पहुंच सके. इसके लिए आशा को भी निर्देशित किया गया है कि वे समय-समय पर अपने-अपने क्षेत्र की गर्भवतियों की जानकारी रखेंगे. वहीं प्रसव के दौरान संबंधित प्रखंड के एंबुलेंस से संपर्क स्थापित करते हुए गर्भवती को एंबुलेंस से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचायेंगे.
प्रत्येक प्रखंड में उपलब्ध हैं दो-दो एंबुलेंस
मुंगेर. मुंगेर स्वास्थ्य विभाग के पास वर्तमान में कुल 27 एंंबुलेंस हैं, जबकि दो शव एंबुलेंस है. इसमें जहां स्वास्थ्य विभाग के पास 10 एलसा (एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस) हैं. वहीं 17 बलसा (बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस) उपलब्ध है. जिसे जिले के नौ प्रखंडों में रखा गया है. इसमें प्रत्येक प्रखंड को कम से कम दो एंबुलेंस उपलब्ध कराया गया है. इसके अतिरिक्त दो शव एंबुलेंस में एक सदर अस्पताल और एक तारापुर अनुमंडल अस्पताल में उपलब्ध है.
प्रखंडवार उपलब्ध एंबुलेंस
प्रखंड एलसा एंबुलेंस बलसा एंबुलेंस कुल एंबुलेंस
असरगंज पीएचसी 1 1 2बरियारपुर पीएचसी 0 2 2
धरहरा पीएचसी 1 1 2जमालपुर पीएचसी 0 2 2
खड़गपुर पीएचसी 1 3 4संग्रमपुर पीएचसी 1 2 3
टेटियाबंबर पीएचसी 0 2 2तारापुर अस्पताल 2 1 3
सदर अस्पताल 4 3 7डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
