Samastipur News:नाटक के माध्यम से दी गई योजनाओं की जानकारी

प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में बिहार सरकार सहकारिता विभाग के बैनर तले नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया.

By ABHAY KUMAR | September 5, 2025 6:44 PM

Samastipur News:वारिसनगर : प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में बिहार सरकार सहकारिता विभाग के बैनर तले नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इसमे मनियारपुर, रोहुआ पश्चिमी एवं रोहुआ पूर्वी पंचायत में सहकारिता विभाग के अंतर्गत चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी कला जत्था की टीम ने लोगों को दी. नाटक के दौरान धान अधिप्राप्ति, पैक्स में नई सदस्यता, मुख्यमंत्री फसल सहायता योजना, मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजम, खाद-बीज व्यवसाय, जन सेवा केंद्र की स्थापना आदि की जानकारी दी गई. मौके पर सहयोग समिति के सहायक नियंत्रक अरुण कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार, मनियारपुर पैक्स अध्यक्ष विनोद शंकर राय, प्रबंधक अविनाश कुमार, रोहुआ पूर्वी पैक्स अध्यक्ष इरशाद अहमद सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे. बीसीओ श्री सत्येंद्र ने बताया कि प्रखंड के सभी 20 पैक्सों पर यह कार्यक्रम क्रमवार आयोजित किया जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है