Giridih News: सामाजिक एकता से मजबूत होगा हिंदुस्तान : सुदिव्य

Giridih News: विशिष्ट अतिथि डॉ सरफराज अहमद ने कहा कि मोमिन सोसाइटी के कार्यालय का सदुपयोग होना चाहिए. कहा कि यह कार्यालय शिक्षा का केंद्र बने. इस पर सकारात्मक पहल होनी चाहिए.

By MAYANK TIWARI | August 31, 2025 7:22 PM

नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने रविवार को मोमिन सोसायटी चौरासी पंचायत करहरबारी के कार्यालय का उद्घाटन किया. झामुमो के राज्य सभा सांसद डॉ सरफराज अहमद बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद थे. मौके पर मंत्री श्री कुमार ने कहा कि देश की आजादी में सभी धर्म-वर्ग के लोगों ने अपनी कुर्बानी दी है. सभी समाजों की एकता से देश मजबूत होगा. विशिष्ट अतिथि डॉ सरफराज अहमद ने कहा कि मोमिन सोसाइटी के कार्यालय का सदुपयोग होना चाहिए. कहा कि यह कार्यालय शिक्षा का केंद्र बने. इस पर सकारात्मक पहल होनी चाहिए.

शिक्षा से ही हमारा समाज आगे बढ़ेगा

कहा कि शिक्षा से ही हमारा समाज आगे बढ़ेगा. डॉ रेयाज अहमद ने समाज के लिए कार्यालय की व्यवस्था करने पर मंत्री ने समाज को बड़ी सौगात दी है. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता नूर अहमद अंसारी, शाहनवाज़ अंसारी, इरशाद अहमद वारिस, मौलाना आशिफ़ इक़बाल आदि ने भी अपने विचार रखे. मौके पर सोसाइटी के वरीय हाजी मो. तय्यब, हाजी मो. उस्मान, आबिद हसन चांद, समशेर अंसारी, मो. मनीर आलम, मो अशफ़ाक़ अंसारी, अताउर्रहमान अंसारी, मो. इकराम, मो तारिक ,मो. नेजाम, अबुल हसन, कमरुद्दीन अंसारी, अमज़द अंसारी, मो. फरीद, मो इम्तियाज़, मास्टर अख्तर, गुलाम मुस्तफा, आज़ाद अंसारी, अफसर अंसारी, ज़हुर अंसारी, फारुक अंसारी और सोसाइटी के 60 अंजुमन के ओहदेदार, श्रीरामपुर चौरासी व तेलोडीह चौरासी के गणमान्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है