स्वयं सहायता समूहों का क्रेडिट लिंकेज का लिमिट बढ़ायें, सभी समूह को एक्टिव करें : डीसी
स्वयं सहायता समूहों का क्रेडिट लिंकेज का लिमिट बढ़ायें, सभी समूह को एक्टिव करें : डीसी
लोहरदगा़ उपायुक्त डॉ ताराचंद ने समाहरणालय के सभाकक्ष में जेएसएलपीएस के कार्यों की समीक्षा की. बैठक में स्वयं सहायता समूहों के गठन, उन्हें विभिन्न तरह के ऋण उपलब्ध कराने, प्रदत्त ऋण की समीक्षा, फुलो-झानो आशीर्वाद अभियान, आरसेटी के माध्यम से प्रशिक्षण व युवक-युवतियों को ऋण उपलब्ध कराने जैसे बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई और आवश्यक निर्देश दिये गये. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि स्वयं सहायता समूहों का क्रेडिट लिंकेज लिमिट बढ़ाया जाये और सभी समूहों को सक्रिय किया जाये. साथ ही उनके द्वारा बनाये जाने वाले उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराया जाये. सभी समूहों का माइक्रो क्रेडिट प्लान तैयार किया जाये और उन्हें केसीसी, पीएमएफएमइ, एआइएफ जैसी ऋण सहायता योजनाओं से जोड़ा जाये. उपायुक्त ने कहा कि स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को पीएम जीवन ज्योति योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना से भी जोड़ा जाये. उन्होंने पीएम जीवन ज्योति और पीएम सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत क्लेम सेटलमेंट समय पर कराने का निर्देश दिया. निदेशक आरसेटी को निर्देश दिया गया कि प्रशिक्षण प्राप्त युवक-युवतियों को बैंक ऋण उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें और हेवी मोटर व्हीकल प्रशिक्षण के लिए कार्ययोजना तैयार कर प्रस्ताव भेजें. इसके अलावा जिला स्तर पर एक साप्ताहिक हाट आयोजित करने का निर्देश दिया गया, ताकि लोग अपने उत्पाद सीधे बेच सकें. बैठक में दीन दयाल उपाध्याय कौशल विकास कार्यक्रम, रिवॉल्विंग फंड, मुद्रा ऋण, जायका कार्यक्रम, फुलो-झानो आशीर्वाद अभियान और पीवीटीजी समूह को जेएसएलपीएस से जोड़ने संबंधी बिंदुओं पर भी चर्चा हुई. बैठक में डीपीएम जेएसएलपीएस संजय गुप्ता, निदेशक आरसेटी, सभी बीपीएम और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
