आयकर का सर्वर स्लो, रिटर्न भरने में हो रही परेशानी
आयकर का सर्वर स्लो, रिटर्न भरने में हो रही परेशानी
कभी ओटीपी नहीं हो रहा जेनेरेट तो कभी पेज हो रहा क्रैश उपमुख्य संवाददाता. मुजफ्फरपुर आयकर का सर्वर पिछले एक सप्ताह से ठीक तरह से काम नहीं करने के कारण रिटर्न नहीं भरा जा रहा है. कभी ओटीपी जेनरेट नहीं हो रहा है तो कभी आधा काम होने पर पेज क्रैश हो जा रहा है. इससे टैक्स प्रोफेशनल सहित रिटर्न भरने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. रिटर्न की अंतिम तिथि 15 सितंबर है और बीते सात दिनों से सर्वर स्लो है. ऐसी ही स्थिति रही तो कई व्यवसायियों को रिटर्न नहीं भरा जा सकेगा. टैक्सेशन बार एसोसिएशन ने पिछले दिनों वित्त मंत्री को पत्र लिखकर परेशानी रखी थी. साथ ही आयकर की रिटर्न तिथि 15 अक्टूबर तक बढ़ाने का आग्रह किया था, लेकिन अब तक स्वीकृति नहीं मिली है. एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार वर्मा ने कहा कि आयकर का सर्वर काम नहीं करने के कारण हमलोगों को बड़ी समस्या हो रही है. रिटर्न नहीं भरा जा रहा है. एक-दो दिन में सर्वर ठीक भी हुआ तो एकमुश्त रिटर्न भरना मुश्किल होगा. जब तक रिटर्न की तिथि नहीं बढ़ेगी. समस्या का समाधान नहीं होगा. अग्रिम कर की भी अंतिम तिथि 15 सितंबर आयकर का अग्रिम कर की द्वितीय किस्त की भी अंतिम तिथि 15 सितंबर समय पर अग्रिम कर का भुगतान नहीं करने पर आयकर दाता को ब्याज देना पड़ेगा. वित्त वर्ष की कुल गणना कर दस हजार से अधिक टैक्स होने पर अग्रिम कर का भुगतान चार किस्तों में करना पड़ता है. पहली किस्त 15 जून, दूसरी 15 सितंबर, तीसरी 5 दिसंबर और चौथी 15 मार्च या उससे पहले भुगतान करना पड़ता है. दूसरी किस्त कुल टैक्स का 45 फीसदी करना होगा. अग्रिम कर का भुगतान समय से नहीं करने पर तीन फीसदी प्रति माह की दर से ब्याज देना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
