ददरा गांव में हेल्थ वैलनेस केंद्र का मुखिया ने किया उद्घाटन

KAIMUR NEWS.प्रखंड क्षेत्र की पढ़ौती पंचायत स्थित ददरा गांव में शुक्रवार को नवसृजित हेल्थ वेलनेस सेंटर का उद्घाटन मुखिया उषा कुंवर ने किया.

By VIKASH KUMAR | September 26, 2025 6:28 PM

भगवानपुर.

प्रखंड क्षेत्र की पढ़ौती पंचायत स्थित ददरा गांव में शुक्रवार को नवसृजित हेल्थ वेलनेस सेंटर का उद्घाटन मुखिया उषा कुंवर ने किया. जहां नवपदस्थापित सीएचओ करण और एनएनएम सोनी कुमारी ने मरीजों की जांच करने के साथ दवा उपलब्ध करायी. इस मौके पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक तारकेश्वर उपाध्याय, नोडल पदाधिकारी अंकित कुमार, काउंसलर रवि कुमार, मुखिया प्रतिनिधि मंटू शुक्ला, राम एकबाल राम आदि उपस्थित रहे. हेल्थ वेलनेस सेंटर के उद्घाटन से गांव के लोगों में काफी खुशी देखी गयी, लोगों ने कहा कि अब गांव में हीं हमलोगों काे निशुल्क इलाज की सुविधा मिल जायेगी, इससे लोगों को काफी सहुलियत होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है