अगस्त माह में 18,613 बेटिकट यात्रियों से वसूला 1.25 करोड़ का जुर्माना

अगस्त माह में 18,613 बेटिकट यात्रियों से वसूला 1.25 करोड़ का जुर्माना

By AMIT JHA | September 1, 2025 11:51 PM

जमालपुर. मालदा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता निर्देश पर अगस्त माह में मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों में सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान 18,613 बगैर टिकट यात्रियों से एक करोड़ 28 लाख 36 हजार 696 रुपये जुर्माना के तौर पर वसूला गया. मालदा रेल मंडल की एपीआरओ रूपा मंडल ने बताया कि यह अभियान वाणिज्य निरीक्षक, टिकट जांच कर्मचारी एवं रेलवे सुरक्षा बल द्वारा चलाया गया. इस दौरान जमालपुर और सुल्तानगंज स्टेशनों पर यात्रियों को यूटीएस ऑन मोबाइल एप के उपयोग के लिए प्रेरित किया गया. यात्रियों को ऐप डाउनलोड कर ऑन द स्पॉट टिकट बुकिंग की सुविधा की जानकारी दी गयी, ताकि रेलयात्री बिना लाइन लगे सुविधाजनक रूप से टिकट प्राप्त कर सकें. डिजिटल टिकटिंग के लाभ जैसे बारकोड आधारित बुकिंग, पेपरलेस सुविधा तथा संपर्क रहित लेनदेन की जानकारी भी दी गई. उन्होंने बताया कि मोबाइल एप और ऑनलाइन टिकट जैसी सुविधा उपलब्ध कराए जाने के बावजूद कुछ यात्री बिना टिकट यात्रा करते पाए जाते हैं. ऐसे क्रियाकलापों को रोकने के लिए मंडल द्वारा सघन जांच के साथ-साथ जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है