नप की बैठक में 10 वर्षों से कार्यरत सफाई कर्मियों को नियमित करने का लिया फैसला

नप की बैठक में 10 वर्षों से कार्यरत सफाई कर्मियों को नियमित करने का लिया फैसला

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | September 25, 2025 9:24 PM

लखीसराय. नगर परिषद के नप सभापति अरविंद पासवान की अध्यक्षता में उनके ही चेंबर में नप सशक्त स्थायी समिति की एक बैठक आयोजित की गयी. नप ईओ अमित कुमार ने नगर विकास व आवास विभाग के पत्रांक के अनुसार आदेशपाल स्व रेशमा देवी, सफाई जमादार स्व अजय कुमार एवं कर संग्रहकर्ता महेश मंडल के आश्रितों को दोहरी अनुकंपा के साथ सफाई कर्मी स्व भुट्टू मलिक को प्रथम अनुकंपा के आधार पर उनके आश्रित को नियुक्त करने पर विचार रखा गया, लेकिन बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि नगर विकास एवं आवास विभाग के प्राप्त निर्देशन अनुसार सरकारी पदोन्नति अथवा संवर्ग परिवर्तन नहीं किया जा सकता है. इस आलोक में उच्च न्यायालय में वाद दायर किया गया है, बताया गया कि साफ सफाई को लेकर टेंडर निकाला गया था, लेकिन नगर विकास एवं आवास विभाग के प्राप्त अनुसार उक्त टेंडर को रद्द करते हुए साफ-सफाई के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग के मॉडल आरईएफ के अनुसार ही टेंडर किया जायेगा. नगर परिषद में संबंधित किसी भी तरह का भुगतान बिना नगर परिषद के सभापति के अनुमति से नहीं हो सकता है. पदाधिकारी से उपनिदेशक नगर विकास विभाग के परियोजना पदाधिकारी सह उपनिदेशक नगर विकास व आवास विभाग से स्वीकृत बल के विरुद्ध खाली पड़े है, पर कई वर्ष से नियुक्त सफाई कर्मियों को स्थायी नहीं किया गया है. सफाई कर्मियों के स्थायीकरण करने के लिए मार्गदर्शन पत्र समर्पित किया गया था, परंतु आज तक विभाग से कोई निर्देश नहीं प्राप्त हुआ है. बैठक में निर्णय लिया गया कि 10 वर्षों से अधिक समय से रिक्त पदों पर सफाई कर्मियों का कार्य कर रहे लोगों को स्थायी नियुक्ति किया जाय. बैठक में उपसभापति शिव शंकर राम, समिति के सदस्य शबनम बानो एवं सुरेंद्र मंडल, प्रभारी प्रधान लिपिक अवध कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है