जीएसटी बचत उत्सव का असर, बाजार में बढ़ी रौनक

त्योहारों से पहले बाजार में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है

By VIKASH NATH | September 24, 2025 8:05 PM

———————————–

सबसे ज्यादा रिस्पॉंस ऑटोमोबाइल सेक्टर में, लगातार हो रही खरीदारी

——————

प्रतिनिधि

झुमरीतिलैया . त्योहारों से पहले बाजार में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है. इस बार बाजार में खरीदारों की भीड़ सिर्फ त्योहारों की वजह से नहीं, बल्कि जीएसटी बचत उत्सव के चलते भी उमड़ रही है. स्थानीय व्यापारियों और दुकानदारों ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा घोषित इस विशेष छूट अभियान के तहत कई जरूरी सामान जैसे नमकीन, आटा, चावल, साबुन आदि जैसे रोजमर्रा इस्तेमाल किये जाने वाले सामान के साथ वाहन, इलेक्ट्रॉनिक्स के कई सामान पर जीएसटी में भारी राहत दी गयी है. इससे न केवल ग्राहकों को सस्ते दाम में सामान मिल रहा है, बल्कि दुकानदारों की बिक्री में भी 30-40% तक इज़ाफा हुआ है. सबसे ज्यादा उछाल ऑटोमोबाइल सेक्टर में देखने को मिल रहा है. जीएसटी कम होने से दोपहिया वाहन से लेकर चार पहिया वाहना की खरीदारी के साथ इसकी बुकिंग तेजी से हो रही है. शोरूम संचालकों के अनुसार दोपहिया व चार पहिया दोनों वाहन की खरीदारी पर जीएसटी में कमी का अच्छा असर देखने को मिल रहा है.

तीन दिन में होंडा की 60 बाइक की हुई बिक्री

शहर के सामंतो होंडा शोरूम में मोटरसाइकिल की बिक्री में खासा इजाफा हुआ है, गत तीन दिनों में करीब 60 मोटरसाइकिल की बिक्री हुई है. शोरूम के मैनेजर दीपक सिंह ने बताया कि जीएसटी स्लैब घटने का पूरा फायदा ग्राहकों को दिया जा रहा है. मोटरसाइकिल खरीदने पहुंचे ग्राहक चित्रगुप्त नगर के सुमित कुमार, गौरी शंकर मोहल्ला के नीरज कुमार आदि ने बताया कि हम लोगों को जीएसटी स्लैब घटने से करीब 5000-10000 रुपये तक का फायदा हुआ है.

इलेक्ट्रॉनिक सामान की बिक्री भी बढ़ी

शहर के न्यू उजाला मॉल के फोन जोन मल्टीब्रांड शोरूम में बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है. शोरूम के संचालक विक्की भदानी ने बताया बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे टीवी, फ्रिज, इनवर्टर, बैटरी जैसे सामान में जीएसटी स्लैब घटने के बाद करीब 10% का फायदा ग्राहकों को मिल रहा है. पिछले तीन दिनों से ग्राहकों की संख्या बढ़ी है और बाजार में रौनक वापस आ गयी है.

चार पहिया वाहन की बिक्री में भारी उछाल

रांची-पटना रोड पर संचालित मारुति-नेक्शा के ऑथोराइज्ड शोरूम हिंदुस्तान ऑटो एजेंसी के मैनेजर हिमांशु कुमार की मानें तो केंद्र सरकार के द्वारा जीएसटी स्लैब में किए गए बदलाव के बाद बाजार में तेजी आई है. ग्राहकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. ग्राहक खरीदारी में रुचि ले रहे हैं. अचानक कार की बिक्री बढ़ी है. बुकिंग भी हो रही है

रॉयल इनफील्ड के शोरूम में भी बढ़ी बिक्री

रांची-पटना रोड पर संचालित रॉयल इनफील्ड के ऑथोराइज्ड शोरूम विनायक बाइक्स में भी पिछले तीन दिनों से रौनक बढ़ गई है. शोरूम के संचालक सुमित कुमार ने बताया कि जीएसटी कम होने से ग्राहकों का रिस्पॉंस बढ़ा है. गत 15 दिन से बुकिंग नहीं हो रही थी, पर जीएसटी कम होने से बुकिंग बढ़ गई है. कुछ गाड़ियों की डिलीवरी भी की गई है. उन्होंने बताया कि बाइक की कीमत में करीब 22 हजार रुपये तक की कमी का लाभ ग्राहकों को मिल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है