इलेक्ट्रिक साइकिल मिलने से मिली जीविका दीदियों को नयी उड़ान

गांव से शहर आकर कर रहीं व्यवसाय, हर महीने दस हजार से अधिक हो रही आय उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले की 50 जीविका दीदियों के लिए इलेक्ट्रिक साइकिल वरदान साबित

By Vinay Kumar | August 24, 2025 8:07 PM

गांव से शहर आकर कर रहीं व्यवसाय, हर महीने दस हजार से अधिक हो रही आय उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले की 50 जीविका दीदियों के लिए इलेक्ट्रिक साइकिल वरदान साबित हुई है. इस पहल गांव से उनका आवागमन आसान तो हुआ ही है, उनके व्यवसाय को भी विस्तार मिला है. गांव से शहर तक का सफर अब इनके लिये सुविधाजनक हो गया है, जिससे उनके छोटे-छोटे उद्यमों को विस्तार मिला है और उनकी आय बढ़ोतरी हुई है. यह दीदियां अब हर महीने दस हजार से अधिक की कमाई कर रही हैं. जीविका समूहों के माध्यम से ये दीदियां अपने गांवों में तैयार किए गए उत्पादों जैसे फलों के जूस, लहठी, शृंगार प्रसाधन सामग्री, रेडीमेड कपड़े, कढ़ाई वाली साड़ियां और सलवार सूट को शहर के बाजारों तक पहुंचा रही हैं. इलेक्ट्रिक साइकिल ने गांव और शहर के बीच की दूरी को कम कर दिया है, जिससे ये दीदियां आसानी से अपने उत्पादों को बाजार में बेच पा रही हैं. इस सुविधा ने उनके व्यवसाय को न केवल गति दी है, बल्कि उनकी आत्मनिर्भरता को भी बढ़ाया है. अनुदान पर दी गयी थी दीदियों को साइकिल जीविका ने छह महीने पहले एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत मुशहरी और सकरा प्रखंडों की 50 दीदियों को अनुदान के रूप में इलेक्ट्रिक साइकिलें उपलब्ध कराई थीं. जिनमें कुछ राशि दीदियों को देनी पड़ी थी. इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को रोजगार और व्यवसाय के अवसर प्रदान करना था. इस प्रोजेक्ट की सफलता को देखते हुए जीविका ने अब जिले की 200 दीदियों को इलेक्ट्रिक साइकिल प्रदान करने का लक्ष्य रखा है. इसके लिये विभिन्न प्रखंडों में दीदियों का चयन किया जायेगा. इलेक्ट्रिक साइकिल ने इन महिलाओं को न केवल आर्थिक रूप से सशक्त बनाया है, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाया है. वर्जन 50 जीविका दीदियों को इलेक्ट्रिक साइकिल दी गयी थी. इससे उनके व्यवसाय का विस्तार हुआ है. दीदियों के लिये जीविका की ओर से पायलट प्रोजेक्ट के तहत यह योजना लायी गयी थी. दीदियों को इससे काफी फायदा हुआ है. अब वह गांवों से शहर में आकर अपना व्यवसाय कर रही हैं. इससे वह आर्थिक तोर पर सशक्त हो रही हैं. अनीशा, डीपीएम, जीविका

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है