दो घंटा देरी होने पर मतदान होगा स्थगति
दो घंटा देरी होने पर मतदान होगा स्थगति
किशनगंज आगामी विधान सभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारी के तहत बैठक किया गया. बैठक कि अध्यक्षता जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार ने की. बैठक में बुधवार को समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में जिले के सभी सेक्टर पदाधिकारियों के प्रशिक्षण दिया गया. सेक्टर पदाधिकारियों को 1950 वोटर हेल्पलाइन एवं वैद्यता मानचित्र के संबंध में, क्रिटिकल मतदान केन्द्रों के निर्धारण एवं उनके अनुसार फोर्स की तैनाती की जानकारी दी गई. निर्वाचन के लिए एक सप्ताह पहले ही वाहन कराना है. सेक्टर पदाधिकारियों को एएमएफ के प्रावधानों जैसे शौचालय, पेयजल, बैठने की समुचित व. मतदान केंद्रवार रिपोर्टिंग की प्रक्रिया भी समझाई गई. कहा कि निर्वाचन शुरू होने के 90 मिनट पूर्व मॉक पोल कराया जाएगा. यदि किसी कारणवश या ईवीएम खराब हो जाने से मतदान प्रारंभ होने में 2 घंटे की देरी होती है तो मतदान रद्द कर दिया जाएगा. सभी मतदान केन्द्रों पर निगरानी हेतु दो कैमरे लगाए जाने की व्यवस्था पर चर्चा हुई. सभी सेक्टर पदाधिकारियों को विशेष रूप से निर्देशित किया गया कि सोशल मीडिया पर फोटो या भ्रमण के दौरान किसी भी प्रकार का चित्र अपलोड नहीं करना है. इस संबंध में बिहार निर्वाचन आयोग का सख्त निर्देश जारी किया गया है. सेक्टर पदाधिकारियों को मतदान की पूर्व संध्या एवं मतदान दिवस पर की जाने वाली कार्यवाही के साथ-साथ लगातार क्षेत्र में भ्रमण करने का निर्देश दिया. सेक्टर पदाधिकारियों को कहा गया कि वे क्षेत्र में तटस्थ बने रहें तथा स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित कर संभावित समस्याओं का समाधान हेतु तत्काल रिपोर्ट करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
