Madhubani News : पत्नी की हत्या मामले में पति गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के गीदरगंज गांव में आपसी विवाद में पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है.

By GAJENDRA KUMAR | August 31, 2025 4:50 PM

अंधराठाढ़ी. थाना क्षेत्र के गीदरगंज गांव में आपसी विवाद में पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान खुशबू प्रवीण (21) के रूप में हुई. मामले में पुलिस ने पति मो. सरफराज को गिरफ्तार कर पूछताछ की. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया. घटना शनिवार देर शाम की है. अंधराठाढ़ी थानाध्यक्ष जितेश कुमार मिश्रा ने कहा कि मृतका के भाई के आवेदन पर आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है