हुगली में 83.41% एन्यूमरेशन फॉर्म वितरित
सात फरवरी तक चलेगा अभियान, घर-घर सत्यापन और शिकायत निवारण के लिए विशेष व्यवस्था हुगली. चुनाव आयोग के निर्देश पर हुगली जिले में एसआइआर प्रक्रिया शुरू हो गयी है.
सात फरवरी तक चलेगा अभियान, घर-घर सत्यापन और शिकायत निवारण के लिए विशेष व्यवस्था हुगली. चुनाव आयोग के निर्देश पर हुगली जिले में एसआइआर प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जिला प्रशासन की ओर से सोमवार को जारी प्रेस नोट के अनुसार यह पुनरीक्षण कार्य सात फरवरी 2026 तक चलेगा. इस अवधि में घर-घर मतदाता सत्यापन, दावे-आपत्तियों की सुनवाई और अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा. प्रशासन के मुताबिक, जिले में वर्तमान कुल 47,75,099 मतदाता दर्ज हैं. इनमें से अब तक 39,83,015 मतदाताओं (83.41%) को एन्यूमरेशन फॉर्म वितरित किये जा चुके हैं, जबकि 5,596 फॉर्म का डिजिटाइजेशन कार्य पूरा हो गया है. इस प्रक्रिया में जिले भर में 5,237 बूथ स्तर अधिकारी (बीएलओ) और 524 पर्यवेक्षक कार्यरत हैं. इनके कार्यों की निगरानी 181 सहायक निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी (एइआरओ) और 18 निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी (इआरओ) कर रहे हैं. अधिकारी घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन कर रहे हैं और नामांकन फॉर्म एकत्रित कर रहे हैं. मतदाताओं की सुविधा के लिए एसआइआर हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गयी है, जो चार दिसंबर तक प्रतिदिन खुली रहेगी. साथ ही नागरिक अपनी शिकायतें टोल-फ्री हेल्पलाइन 1950 पर दर्ज कर सकते हैं. अब तक इस हेल्पलाइन के माध्यम से 212 शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है. प्रेस नोट में बताया गया कि मतदाता से जुड़ी शिकायतों के निवारण हेतु जिले के सभी सात उप-मंडल कार्यालयों में शिकायत प्रबंधन कक्ष बनाये गये हैं, जो अतिरिक्त जिलाधिकारी और नोडल अधिकारी की देखरेख में कार्यरत हैं. अब तक जिले में नेशनल ग्रीवांस सर्विस पोर्टल पर 297, पत्राचार से दो, मीडिया और ईमेल से सात तथा फोन और सोशल मीडिया से सात शिकायतें प्राप्त हुई हैं. प्रशासन के अनुसार, इनमें से अधिकांश शिकायतों का समाधान किया जा चुका है. अतिरिक्त जिलाधिकारी (चुनाव) ने बताया कि पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण, पारदर्शी और व्यवस्थित ढंग से संपन्न की जायेगी. उन्होंने कहा कि नागरिकों के सहयोग से विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने की दिशा में जिला प्रशासन पूर्ण रूप से तत्पर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
