Buxar News: गैस रिसाव से घर में लगी आग, एक व्यक्ति झुलसा

थाना क्षेत्र के देवढिया गांव में आशा देवी के घर गैस रिसाव से लगी आग से अमित ठाकुर जख्मी हो गये.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | September 5, 2025 5:57 PM

राजपुर

. थाना क्षेत्र के देवढिया गांव में आशा देवी के घर गैस रिसाव से लगी आग से अमित ठाकुर जख्मी हो गये. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह घर की महिलाएं खाना बनाने के लिए जैसे ही माचिस जलाया,पहले से गैस रिसाव होने से कमरे में तेज लौ के साथ आग पकड़ लिया. आग की लपटों को देखकर महिला चिल्लाने लगी. महिला की आवाज सुनकर उनके पति अमित ठाकुर मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया. घरेलू उपाय के बाद भी जब आग नहीं बुझा तो उसने जान जोखिम में डाल कर किसी तरह से गैस सिलेंडर को बाहर निकालकर उस पर मिट्टी एवं रेत फेंक कर आग पर काबू पाया. तब तक रसोई घर में रखे गए कई आवश्यक कीमती सामान जल गयं. जिसे बुझाने में अमित ठाकुर भी झुलस गए. जिन्हें तत्काल नजदीक के निजी अस्पताल में इलाज कराया गया. जहां से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर भेजा गया. इस संबंध में महिला आशा देवी ने बताया कि उनके नाम से गैस का कनेक्शन है. गुरुवार के दिन इंडेन गैस एजेंसी से उन्हें गैस मिला था. उसी समय रिसाव का हल्का एहसास हुआ तो उन्होंने वितरण करने आए कर्मियों को इसकी जांच करने के लिए कहा. लेकिन उन लोगों ने इसे अनसुना कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि संयोग ही कहा जाएगा कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. इससे पहले भी विगत आठ महीने पूर्व इसी गांव में गैस रिसाव से एक युवती की मौत हो गयी थी. जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गए थे. तब तक इस घटना ने एक बार फिर लोगों को झकझोर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है