सदर अस्पताल समेत ओल्ड एज होम व कस्तूरबा स्कूल का निरीक्षण
डीडीसी रवि जैन समेत अन्य पदाधिकारियों ने सदर अस्पताल समेत विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों, आवासीय विद्यालयों एवं ओल्ड एज होम का औचक निरीक्षण किया.
कोडरमा बाजार. उपायुक्त के निर्देश पर डीडीसी रवि जैन समेत अन्य पदाधिकारियों ने सदर अस्पताल समेत विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों, आवासीय विद्यालयों एवं ओल्ड एज होम का औचक निरीक्षण किया. डीडीसी ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में अपर समाहर्ता पूनम कुजूर ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जयनगर तथा अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय लोकाई कोडरमा का निरीक्षण किया. वहीं जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर ने झुमरी तिलैया स्थित ओल्ड एज होम का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने संस्थानों में कर्मियों की उपस्थिति, बच्चियों के रहने की व्यवस्था, रात्रिकालीन भोजन की एवं गुणवत्ता समेत मूलभूत सुविधाओं की स्थिति की जायजा लिया. स्वास्थ्य केंद्रों में आपातकालीन चिकित्सीय सुविधा, जीवन रक्षक दवाइयों की उपलब्धता तथा भवनों में सुरक्षा संबंधी प्रावधानों की जांच की गयी. डीडीसी ने सदर अस्पताल में निरीक्षण के दौरान वार्डों की साफ-सफाई, शौचालय की स्थिति, दवा की उपलब्धता, मरीजों को दिये जानेवाले भोजन तथा चिकित्सकों एवं कर्मियों के रोस्टर की गहन जांच की. इस दौरान कुछ कमियां पायी गयी. उन्होंने कमियों को दूर करते हुए मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
