स्वास्थ्य कर्मियों को दी गयी फायर फाइटिंग की जानकारी

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को स्वास्थ्य कर्मियों को आग बुझाने का प्रशिक्षण अग्निशमन विभाग की ओर से दिया गया.

By ANUJ SINGH | September 5, 2025 9:18 PM

प्रतापपुर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को स्वास्थ्य कर्मियों को आग बुझाने का प्रशिक्षण अग्निशमन विभाग की ओर से दिया गया. इस दौरान भवन व उपकरणों में लगी आग पर काबू पाने के तरीके बताये गये. साथ ही डेमो भी कराया गया. स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ संजीव कुमार ने बताया की प्रखंड के सभी स्वास्थ्य व उप-स्वास्थ्य केंद्र पर आग बुझाने के लिए सिंलिंडर रखे गये हैं, ताकि आग जैसे आपदा से तुरंत निबटा जा सके. मौके पर फायर सेफ्टी टीम प्रभारी बुधनाथ उरांव, हवलदार राहुल कुमार सिंह व स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है