Buxar News: 255 सफाई कर्मियों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
स्वच्छता सेवा पखवाड़ा 2025 के तहत बुधवार को सफाई कर्मियों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया.
सिमरी. स्वच्छता सेवा पखवाड़ा 2025 के तहत बुधवार को सफाई कर्मियों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया. स्वास्थ्य शिविर मे विभिन्न पंचायतों से आए लगभग 255 स्वच्छता कर्मियों का शुगर, हीमोग्लोबिन, रक्तचाप की जांच की गयी. जांच के पश्चात चिकित्सकों द्वारा दवा भी सफाई कर्मियों को दी गयी. चिकित्सक डाक्टर शंभूनाथ, डाक्टर इन्दू कुमारी, एएनएम उषा कुमारी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. मौके पर उपस्थित बीडीओ लोकेन्द्र यादव ने कहा की स्वच्छता कर्मियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना चाहिए. कचरा उठाव के समय हाथ मे दास्ताना का प्रयोग करें.वहीं चिकित्सकों ने सफाई कर्मियों को पौष्टिक आहार का सेवन करने की सलाह दी. मौके पर प्रखंड समन्वयक अशोक कुमार मौजूद थे.सफाई कर्मी अजय सहनी श्रीराम राम, संतोष पासवान, मनोज कुमार, सत्येन्द्र कुमार, अनिरुद्ध राम सहित अन्य स्वच्छता कर्मियों का स्वास्थ्य जांच किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
